हनुमान जन्म उत्सव पर पिपलिया खेड़ा बालाजी में हजारों भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

डीजे ढोल के साथ निकली हनुमान जी की विशाल शोभायात्रा जगह-जगह की पुष्प वर्षा

क्षेत्र के भक्तों के द्वारा प्रसिद्ध मंदिर पर किया ऐतिहासिक आयोजन हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने की सराहना

दुर्गेश राठोर आगर

डोगरगांव – समिप मध्य प्रदेश राजस्थान की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध श्री पिपलिया खेड़ा बालाजी मंदिर पर गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सुबह से ही हजारों की संख्या में भक्तों तांता लगना शुरू हो गया था प्रातः 8:00 बजे डोंगरगांव से बोर माता मंदिर में विराजमान खेड़ापति हनुमान जी मंदिर एवं आनंद धाम गणेश मंदिर से डीजे ढोल धमाके बैंड बाजे के साथ हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई जिसमें झांकी के रूप में भगवान श्री राम लक्ष्मण सीता माता के साथ हनुमान जी आगे आगे चल रहे थे और उनके पीछे सैकड़ों की संख्या में हनुमान भक्त केसरिया ध्वज अपने हाथों में लेकर नाचते गाते हुए जय श्री राम जय हनुमान की वंदना करते हुए उज्जैन चवली नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम गुराडिया चारधाम पहुंची जहां मध्य प्रदेश राजस्थान के नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के हजारों भक्तों ने आतिशबाजी एवं पुष्प वर्षा के साथ शोभायात्रा का ऐतिहासिक स्वागत किया तत्पश्चात शोभायात्रा पिपलिया खेड़ा बालाजी मंदिर पहुंची जहां पंडितों विद्वानों के द्वारा हनुमान जी का आकर्षक रूप से उनका श्रंगार कर उन्हें छप्पन भोग लगाया इसके बाद महाआरती के बाद उनका जन्म उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं आतिशबाजी के साथ मनाया गया।

भक्तों के सहयोग से पिपलिया खेड़ा बालाजी मंदिर पर इतिहास में पहली बार आकर्षक रूप से सजा दिखाई दिया

हनुमान जन्मोत्सव से पूर्व समिति और भक्तों की ओर से मंदिर को अति आधुनिक तरीके से रंग रोगन के साथ विद्युत सज्जा और फूल मालाओं से सभी मुख्य द्वार को रंगोली से आकर्षक रूप से सजाया गया श्री बालाजी मित्र मंडली अखंड रामायण पाठ एवं सभी गांव वासियों के ग्रामीणों के सहयोग से हुआ ऐतिहासिक आयोजन वही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा भी शानदार संयोग दिया गया

हजारों की संख्या में आए भक्तों में मंदिर जीर्णोद्धार बना चर्चा का विषय आयोजन को लेकर समिति की की सराहना

हम आपको बता दें कि प्रसिद्ध श्री पिपलिया खेड़ा बालाजी मंदिर कई वर्षों से जीर्णोद्धार की राह देख रहा है पर आज तक मंदिर का जीर्णोद्धार तो दूर की बात है यहां मंदिर समिति के द्वारा मंदिर की रंगाई पुताई तक नहीं हुई है प्रसिद्ध पिपलिया खेड़ा बालाजी मंदिर को भी नेता जनप्रतिनिधियों ने राजनीति का अखाड़ा बना कर रख दिया है यहां पर अलग-अलग भागो में दो बार मंदिर का भूमि पूजन हुआ है यही नहीं कभी मंदिर जीर्णोद्धार के लिए चार करोड़ 73 लाख रुपए की राशि बताई गई तो कहीं 58 लाख रुपए की राशि बताई गई पर जब पत्रकारों ने नवागत जिला कलेक्टर कैलाश वानखेड़े से मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा की तो उन्होंने बताया मंदिर को लेकर कोई राशि नहीं है वही श्री बालाजी मित्र मंडली अखंड रामायण पाठ एवं 23 ग्राम वासियों के ग्रामीणों के सहयोग से प्रसिद्ध श्री पिपलिया खेड़ा बालाजी मंदिर पर ऐतिहासिक आयोजन हुआ है जिसका हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने सराहना की यही नहीं हजारों भक्तों ने भंडारे में दान भी किया है सरकार द्वारा प्रसिद्ध श्री पिपलिया खेड़ा बालाजी मंदिर का जीर्णोद्धार ना होने और राजनीति का अखाड़ा बनाने को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं धार्मिक समिति के प्रशासनिक अधिकारी पर हजारों की संख्या में आए भक्तों में काफी नाराजगी एवं रोष देखने को मिला

हनुमान जन्मोत्सव को देखते हुए पुलिस प्रशासन टीम की रही शानदार व्यवस्था

आगर जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी सुसनेर एसडीओपी पल्लवी शुक्ला ने हनुमान जन्मोत्सव से 1 दिन पूर्व बुधवार शाम को मंदिर प्रांगण का निरीक्षण किया और हनुमान जी के दर्शन किए उनके आदेश अनुसार सोयत कला थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह देवड़ा अजाथाना प्रभारी विवेक कनोडिया महिला थाना प्रभारी मोहन सिंह आर्य सब इंस्पेक्टर आरसी नागर स्पेशल फोर्स क्यूआरएफ अपनी पुलिस जवानों की टीमों के साथ ड्यूटी पर तैनात रहे

थाना प्रभारी देवड़ा ने संभाली यातायात व्यवस्था

हनुमान जन्मोत्सव पर हजारों की संख्या में भक्तों का आना सुबह से ही शुरू हुआ जो देर शाम तक जारी रहा वही सैकड़ों की संख्या में पहुंचे वाहनों की वजह से अव्यवस्था ना हो इसके लिए थाना प्रभारी लक्ष्मण जी देवड़ा ने यातायात व्यवस्था संभाली साथ ही वाहनों को व्यवस्थित स्थानों पर खड़ा करवाया जिसके लिए थाना प्रभारी के साथ पुलिस टीम सुबह 8:00 बजे से श्याम 8:00 बजे तक यातायात व्यवस्था में डटी रही मंदिर आयोजन समिति ने पुलिस प्रशासन राजेश विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों की शानदार व्यवस्था एवं सहयोग देने के लिए सोयत कला थाना प्रभारी लक्ष्मण जी देवड़ा के प्रति आभार माना

error: Content is protected !!