भारतीय तमो मार्शल आर्ट का तीसरा वार्षिक मीटिंग एवं सेमिनार दिल्ली मे संपन्न हुआ

संवाददाता-बृजेश कुमार

भारतीय तमो मार्शल आर्ट का तीसरा वार्षिक मीटिंग एवं सेमिनार दिल्ली के ndmc कन्वेशन सेंटर मे दिनांक 7 अप्रैल 2023 को आयोजित की गई।
इस सेमिनार मे स्पेशल ओलिंपिक भारत दिल्ली के मैडलिस्ट फूलन देवी, अंजना, कल्याणी, पट्टों, शबनम को तमो मार्शल आर्ट द्वारा मैडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया और अदिति शर्मा जो अपने बर्ग मे कुस्ती और जुडो मे पूरे भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है इस सेमिनार मे पूरे भारत बर्ष के तमो मार्शल आर्ट के वारियर्स ने हिस्सा लिया सभी तमो मार्शल आर्ट वारियर्स को तमो मार्शल आर्ट के अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस सेमिनार मे अलग अलग जिलों से लगभग 140 मैडलिस्ट और भारत वर्ष से आयी हुई जानी मानी हस्तियाँ मौजूद रही। इस सेमिनार मे कुछ जाने माने पत्रकारो, प्रोफेसर, समाज सेवियों, जाने माने ngo को भी सम्मानित किया गया। इस सेमिनार मे चीफ गेस्ट के रूप मे श्रीमती मीनाक्षी लेखी जी, विदेश राज्य मंत्री-भारत सरकार, श्री उदय प्रताप सिंह जी, सदस्य लोक सभा, श्री राकेश राजपूत फिल्म एक्टर, एवं बीबीबीपी आई गेस्ट श्री दीपांकर बनर्जी जी क्षेत्र निदेशक विशेष ओलंपिक मध्य प्रदेश, श्री सत्येंद्र जी अंतरराष्ट्रीय शूटर अर्जुन लक्ष्मण और शौर्यश्री पुरस्कार विजेता, श्री केएम शर्मा जी, वरिष्ठ चीफ संपादक, श्री विजय कुमार सैनी जी गायक संगीतकार एवं निदेशक आजाद हिंद रेडियो 90.8 एफएम सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ, श्री गुरु शरण सिंह जी, महासचिव पीसीआई-भारत, श्री अक्षय जैन जी अध्यक्ष माध्यम एक सहयोग, डॉ गुरदीप सिंह पूर्व संयुक्त सचिव ( खेल ) भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली, श्री सत्यनारायण मीणा जी मुख्य परिचालन अधिकारी एवं निदेशक वित्त और क्षमता निर्माण, एनईजीडी, श्री सुरेंद्र पहलवान यक्ष कबड्डी एसोसिएशन ऑफ भारत, श्री विपिन कुमार वर्मा जी एमएलए एटा सदर उत्तर प्रदेश, श्री अवधेश सिंह रिटायर्ड उत्तर प्रदेश पुलिस,
‌ श्री कुंवर यशवंत सिंह रिटायर्ड सीनियर स्विफ्ट ऑफिसर एनडीएमसी मौजूद रहे और सभी ने बच्चों को अवार्ड देकर बच्चों को सम्मानित किया। इस सेमिनार में तमो मार्शल आर्ट के माननीय चेयरमैन मेजर जनरल दिलावर सिंह जी सभी माननीय बेस्ट और बीबी वीआईपी बेस्ट लोगों का मोमेंटो और शॉल उड़ाकर सभी का सम्मान किया और अपने विचार रखें और तमो के भविष्य को आगे बढ़ने की कामना की। श्री मुकेश ठाकुर ने इस सेमिनार में आए हुए सभी जिलों और चीफ गेस्ट, वी वी आईपी गेस्ट, और उनके माता-पिता ओं का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। तमो मार्शल आर्ट के फाउंडर और प्रेसिडेंट राघवेंद्र सिंह राजपूत जी ने तमो के बारे में सभी लोगों को जानकारी दी और सभी को आगे बढ़ने के लिए एक साथ कार्य करने के लिए पर रहने की गुजारिश की। सेमिनार में कलर बेल्ट और ब्लैक बेल्ट बच्चों की ग्रेडिंग भी ली गई जिसमें सभी पास होकर अपने-अपने क्षेत्रों में मार्शल आर्ट के गुरुकुल मे बच्चों को तमो के गुण सिखाएंगे और तमो सेमिनार में आए हुए लोगों ने tamo के भविष्य मेआगे बढ़ने की कामना की ।

error: Content is protected !!