भवानीपुर में हुआ पशु आरोग्य चौपाल का आयोजन

बदलते मौसम में हो रही बीमारियों से बचाव हेतु ग्रामीणों को किया गया जागरूक

50 से ज्यादा पशुओं का किया गया इलाज

जिला ब्यूरो चीफ उदय कुमार मौर्य

बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत विकासखंड मिहीपुरवा के ग्राम पंचायत आंबा के भवानीपुर गांव में पशुपालन विभाग की ओर से पशु आरोग्य चौपाल का आयोजन किया गया इस दौरान काफी संख्या में पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और बदलते मौसम में हो रही बीमारियों से बचाव हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया गया और निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया

कार्यक्रम के दौरान पशुधन प्रसार अधिकारी मनोहर लाल के द्वारा कृत्रिम गर्भाधान के भी फायदे बताए गए और नस्ल सुधार हेतु कृत्रिम तरीके से ही पशुओं को गर्वित करने पर जोर दिया गया इस दौरान जागरूकता चौपाल में पशुओं को स्वस्थ रखने हेतु ग्रामीणों के विचारों को भी सुना गया


पशु आरोग्य चौपाल के दौरान 50 से ज्यादा पशुओं का इलाज डॉक्टर के द्वारा किया गया वही कार्यक्रम के दौरान पशुधन प्रसार अधिकारी मनोहर लाल,पैरावेट रामनिवास,रामू के साथ क्षेत्रीय ग्रामीण विनोद यादव, अजय, संतोष ,रमाशंकर, रामचंद्र के साथ काफी संख्या में ग्रामीण अपने पशुओं के साथ मौजूद रहे

error: Content is protected !!