कौशलेंद्र मिश्र बने इतिहास संकलन परिषद के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश को महासचिव की कमान

आर पी यादव के साथ दिलीप कुमार पाण्डेय

कौशाम्बी भारतीय इतिहास संकलन समिति काशी प्रांत के कौशाम्बी इकाई का गठन किया गया,दारानगर में बैठक को संबोधित करते हुए आईसीएचआर के सदस्य एवं प्रांत अध्यक्ष अखिल भारतीय इतिहास संकलन समिति काशी डॉक्टर आनन्द शंकर सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना द्वारा अपने प्राचीन समृद्ध इतिहास के तथ्यों पर आधारित सापेक्ष समीकरण तथा पुनर लेखन के साथ ही अपने संगठनात्मक योजना हेतु इस कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है। प्रांत सचिव डॉ प्रशांत ने कहा कि आज देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वह अपने अतीत को पढ़कर अपना इतिहास समझकर अपने भारत को आगे अखंड बनाने का संकल्प कर उसे अपने पुरुष पराक्रम से सिद्ध करने हेतु तन मन धन से राष्ट्र की आराधना का जीवन धारण करें।
उन्होंने कौशांबी जनपद की कार्यकारिणी की घोषणा की। भारतीय इतिहास संकलन समिति काशी प्रांत कौशांबी जिले का जिला अध्यक्ष कौशलेंद्र मिश्र को बनाया गया। महासचिव सूर्य प्रकाश अध्यक्ष वरिष्ठ इतिहास प्रकाश नारायण , युवा इतिहासकार आयुष कुमार साहू, जिला संयोजक डॉ अनूप कुमार, महिला इतिहासकार अध्यक्ष शालिनी माहेश्वरी एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ पंकज ओझा और अखिलेंद्र सिंह को नामित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक त्रियुगीनाथ मिश्र ने किया। इस अवसर पर ओम प्रकाश मिश्र , अशर्फीलाल, राजकिशोर, गुलाब शंकर तिवारी, विशेष विशिष्ट, अतुल मिश्र, सूर्यभान विक्रमादित्य आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!