विकास खंड रेहरा बाजार को जनपद गोण्डा मे मिलाने की मुहिम तेज

संवाददाता राधेश्याम गुप्ता

सादुल्ला नगर/बलरामपुर।
जनपद बलरामपुर के अंतर्गत आने वाले विकासखंड रेहरा बाजार को गोण्डा जनपद मे मिलाने के लिए युवा समाजसेवी/अधिवक्ता विवेक श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपनी बात शासन व प्रशासन तक पहुंचाई है। उन्होंने बताया कि रेहरा विकास खंड के उत्तरी सीमा कुआनो नदी से मिली है तथा अन्य तीन सीमाए भूमि से जनपद गोण्डा से मिली हुई है।कुंवानो नदी से ही दोनों सीमाओं का विलय होता है तीन तरफ से गोण्डा जनपद और एक तरफ से उत्तरी दिशा मे कुआनो नदी से घिरा हुआ यह विकास खंड है। भौगोलिक दृष्टिकोण से भी इसके गोण्डा जनपद मे रहने के पर्याप्त कारण उपलब्ध है। इसकी तीनो सीमाए पश्चिमी, पूर्वी, दक्षिणी जनपद गोण्डा से मिलती है। मुख्य रूप से सादुल्ला नगर क्षेत्र मे निवास करने वाले व्यक्ति शिक्षा,स्वास्थ्य,बाजार या अन्य रोजमर्रा की आवश्यकतायें जनपद गोण्डा से पूरी होती है। बलरामपुर मुख्यालय तक जाने की जरूरत मुसीबत और बोझ बनकर रह गई है। विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि न्यायालय से सम्बंधित क़ोई काम या किसी भी दफ्तर मे सुबह दस बजे पहुंच सके इसके लिए कोई भी सरकारी या निजी बसों की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस क्षेत्र के लोगो को जिला मुख्यालय 67 कि०मी० की‌ दूरी तय करके एक दिन पूर्व वहां जाकर रुकना पड़ता है तब जाकर निजी व न्यायालय का कार्य कर पाते है।


रेहरा बाजार विकास खंड स्थिति दोनों पावर हॉउस रेहरा बाजार तथा अचलपुर चौधरी पावर हॉउस गोण्डा जनपद मे स्थिति मनकापुर 132 के वी से पोषित है। क्योंकि 132 के वी मनकापुर से रेहरा को दी जाने वाली सप्लाई अंतर्जनपदीय है। इस कारण दोनों 33 के वी पावर हाउस रोलिंग पावर हाउस है। जिससे इन्हे पूर्ण पॉवर हाउस का दर्जा नहीं मिल पाया। इस कारण से इस क्षेत्र के वासी बिजली के लिए संघर्ष कर रहे है।

error: Content is protected !!