ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का हाल बेहाल, राहगीर परेशान

जर्जर होकर गड्ढों में तब्दील हुए यहां की सड़कें

चमन चौराहा से चफरिया तक 5 किलोमीटर सड़क मार्ग हुआ बदहाल

बड़खड़िया मुख्य बाजार में बरसात में होता है भारी जलभराव

जिला ब्यूरो चीफ उदय कुमार मौर्य

तहसील मोतीपुर अंतर्गत ग्रामसभा बरखड़िया की सडक जो बहराइच जिले को लखीमपुर जिले से जोड़ती है उसका हाल – बेहाल है। ऐसे मे ग्रामीणों का कहना है चफरिया चौराहे से चौधरी चमन चौराहा जाने वाला लगभग 5 किमी मार्ग का निर्माण दस वर्ष पूर्व हुआ था। जिसके साल भर बाद ही वह उजड़ने लगी। वर्तमान में यह स्थिति है कि पूरी सड़क चकमार्ग के रूप में सिमट गई है। जिस पर चलना किसी जान जोखिम में डालने से कम नही

चफरिया चौराहे से चमन चौराहे तक जाने वाले सड़क मार्ग पर मुख्य रूप से 1 दर्जन के आसपास गांव पड़ते हैं जिस पर प्रतिदिन हजारों ग्रामीणों का आवागमन होता है पिछले काफी समय से सड़क का मरम्मत कार्य नहीं करवाया गया है जिसके चलते बडखड़िया के प्राथमिक विद्यालय व पंचायत भवन के पास में बरसात के समय भारी जलभराव होता है वही बडखड़िया के ही मुख्य बाजार में जलभराव की समस्या बनी रहती है इसके साथ चहलवा की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग पर बरसात के समय जलभराव होता है और कई जगह सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जिस पर कई बार सड़क हादसे भी हो चुके हैं स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने में भी परेशानी होती है
ग्रामीणों ने कई बार सड़क निर्माण की मांग की है लेकिन अभी तक जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं

क्षेत्रीय ग्रामीण नजीर अहमद, कल्लू,मिथलेश यादव,विक्की,प्रदीप,दीपक का कहना है कि समस्या की शिकायत कई बार की मगर अब तक कोई सुनवाई न होने से कष्टदायक सड़क पर चलने की मजबूरी है। जबकि उक्त मार्ग ब्लाक, तहसील, थाना व जिला मुख्यालय समेत स्कूल, कालेज आने जाने का प्रमुख मार्ग है। यदि समय रहते ध्यान न दिया गया तो आने वाले समय में इसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना तय है।

error: Content is protected !!