चितौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत रहवा विशुनपुर के मजरा कुम्हारनपुरवा मे खुला स्वच्छ भारत मिशन की पोल

सफाई कर्मचारी बन बैठे ब्लॉक के बाबू

यूपी फाइट टाइम्स/ संवाददाता / मेराज अहमद

बहराइच के विकास खंड चित्तौरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रहवा विशुनपुर के मजरा कुम्हारनपुरवा गांव में बीते कई महीनों से सफाई कर्मी राम कुमार के द्वारा लापरवाही की वजह से ग्रामीणों को उठाना पड़ता है मुश्किलों का सामना गांव नाली कचरा गंदगी का अंबार लगा है। वहीं गांव की गंदी नाली का पानी जहां-तहां सड़क पर बह रहा है सफाई कर्मी राम कुमार की लापरवाही से गांव में फैल रहा बीमारी नाली कूड़ा कचरा होने की वजह से गांव में फैल रहा गंदगी व, बीमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान के तहत लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं ताकि हर ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था कायम रहे ताकि ग्रामीणों को दर्जनों रोग बीमारी से मुक्ति मिले वहीं सफाई कर्मी की लापरवाही से गांव के समस्त नालियों में लगा कूड़ा कचरा का अंबार आप तस्वीरों में देखकर अंदाजा लगा सकते हैं सफाई कर्मी की लापरवाही चरम सीमा पर पार कर रही है

तस्वीर में आप घास व जंगल को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं क्या है जमीनी हकीकत इस संबंध में जब हमारे सहयोगी संवाददाता मेराज अहमद ने चित्तौरा एडीओ पंचायत विधान चंद्र को मामला अवगत कराया वही चितौरा एडीओ पंचायत विधान चंद्र ने मामले को संज्ञान में लेकर गांव की सफाई कराने का आदेश दिया है।

error: Content is protected !!