भीषण आग लगने से किसानों की फसल जलकर हुई राख

रमेश राजपूत टेवा


टेवाकौशाम्बी:–विकासखंड मंझनपुर के टेवां गांव में महेश बाबा मंदिर के पीछे नहर के पास स्थित रमाकांत मिश्र, सूर्यकांत मिश्र , मुन्ना पांडे ,मनोज श्रीवास्तव, अश्वनी द्विवेदी, बब्बू प्रजापति आदि के खेतों में दोपहर 1:00 बजे आग लगने से गेहूं की 20 बीघे फसल जलकर राख हो गई

संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग रमाकांत मिश्र व सूर्यकांत मिश्र का 8 बीघा, मुन्ना पांडे का 2 बीघा अश्वनी द्विवेदी का 4 बीघा ,बब्बू प्रजापति का एक बीघा, गेहूं जलकर राख हो गया पुलिस चौकी प्रभारी टेवां ने मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड मंझनपुर व पश्चिम सरीरा की 4 गाड़ियों द्वारा आग बुझाने में काबू पाया गया

फोन द्वारा सदर एसडीएम प्रखर उत्तम जी को सूचना दी गई उन्होंने लेखपाल द्वारा मौका मुआयना करके किसानों को प्राकृतिक आपदा के तहत मुआवजा राशि दिलाने की बात कही ।

error: Content is protected !!