जिम्मेदार आला अधिकारियों की लापरवाही चरम सीमा पर पार.

सड़क पर 10 महीनो से ठहरा पानी दे रहा कई जानलेवा बीमारियों को दावत.

लाख शिकायतों के बाद भी प्रशाशन बना मूक दर्शक.

यूपी फाइट टाइम्स/ संवाददाता / मेराज अहमद

बहराइच मंसूरगंज इलाके के दरगाह रोड को दबंगों द्वारा बंद किए जाने पर जल निकासी खत्म हो गई जिसके कारण 10 महीने से गंदा पानी सड़क पर ही ठहरा हुआ है जिसमें मच्छर बड़े पनप रहे हैं तो वही यह गंदा पानी कई जानलेवा बीमारियों को भी दावत दे रहा है

स्थानीय निवासियों का कहना है की कुछ दबंगों द्वारा रास्ते को बंद कर दिया गया रास्ते में मिट्टी का बड़ा टीला लगाकर रास्ते को बंद किया गया है जिसके कारण जल निकासी नहीं हो पा रही है 10 महीने से पानी यहीं का यहीं ठहरा हुआ है जिसमें मच्छर व कीड़े पनप रहे हैं उन्होंने कहा कि आए दिन तार टूटने से उस पानी में करंट उतर आता है उन्होंने बताया कि पूर्व में कुछ जानवरों की भी मौत हो चुकी है जमीन के बच्चे स्कूल जाते हैं तो कई बार वह फिसल कर उस गंदे पानी में गिर जाते हैं उन्होंने कहा कि अधिकारी के दर का चक्कर काटने के बावजूद भी उन्हें इंसाफ न मिल सका अब देखना यह होगा कि यह खबर चलने के बाद प्रशासन इस मामले में किस तरह की कार्यवाही करता है या यह पानी यूं ही यहीं कहीं ठहरा रहता है जहां एक तरफ संचारी रोग नियंत्रण को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है साफ सफाई की व्यापक व्यवस्था करने के लिए सरकार द्वारा निर्देशित किया जा रहा है वही सरकारी मशीनरी की लापरवाही के चलते इस तरह की तस्वीरें निकल कर सामने आ रही हैं.

error: Content is protected !!