नगर निकाय के चुनाव में खूब बिके नामांकन पत्र

आर पी यादव ब्यूरो चीफ

कौशाम्बी नगर निकाय चुनाव की घोषणा होने के बाद नामांकन पत्रों की बिक्री और नामांकन पत्र दाखिल करना निर्वाचन आयोग ने शुरू कर दिया है पहले दिन ही जिले के तीनों तहसील क्षेत्र में नामांकन पत्रों की खूब बिक्री हुई है सुबह से ही नामांकन पत्र खरीदने वाले प्रत्याशियों की तहसीलों में लाइन लगी रही है सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे नगर पालिका परिषद मंझनपुर में अध्यक्ष पद के 15 नामांकन पत्र बिके है सिराथू तहसील में कुल 85 नामांकन पत्र बिके है।तहसील चायल मे अध्यक्ष के कुल 30 एवं सदस्य के कुल 96 नामांकन पत्र बिके हैं। नगर पंचायत करारी में अध्यक्ष पद के तीन दावेदारों ने पर्चे खरीदे हैं और सदस्यों ने 5 पर्चे खरीदे हैं वहीं पूरब पश्चिम सरीरा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के 3 दावेदारों ने और सदस्य पद के 27 दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदे है पहले दिन तीनों तहसीलों में नामांकन पत्र का दाखिला शून्य रहा है।

error: Content is protected !!