नदी में बने रपटे में पैर फिसलने से नदी में डूब कर मजदूर की मौत

प्रभंजन कुमार ब्यूरो चीफ बांदा

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा से है जहां बबेरू थाना क्षेत्र के सिमौनी गांव निवासी नरेश 44 पुत्र स्व. रजबल सुबह करीब पांच बजे गेंहू की फसल की कतराई हेतु गेंहू की फसल एकत्र करने खेत जा रहा था, तभी तिंदवारी थाना क्षेत्र के जमुवा के पास गडरा नदी में बने रपटे से निकलते समय पैर फिसलने से नदी में गिरकर पानी में डूब कर मौत हो गई।

कुछ देर बाद खेत पहुँचे परिजनों के खोजबीन पर नदी में शव उतराते हुए मिला। भाई महेश ने बताया कि नरेश मजदूरी करता था वह मजदूरी पर गेहूं की कटाई की थी, कतराई के लिए फसल इकट्ठा करने जा रहा था, तभी नदी में बने रपटे से निकलते समय हादसा हो गया। पत्नी मुन्नी देवी सहित दो बेटे व तीन बेटियों का रो रोकर बुरा हाल है।


इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह का कहना है कि नरेश की खेत जाते समय गडरा नदी में बने रपटे में पैर फिसलने से नदी में डूब कर मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

error: Content is protected !!