फसलों का आयात अथवा निर्यात भी तय करती है क्रॉप कटिंग

यूपी फाइट टाइम्स/ संवाददाता / मेराज अहमद

बहराइच के तहसील महसी के ग्राम पंचायत बमियारी में तहसीलदार महसी प्रदुमन्न कुमार के निरीक्षण में लेखपाल चंद्र प्रकाश पांडेय ने गेहूं की क्रॉप कटिंग कराई ।निरीक्षण अधिकारी ने क्रॉप कटिंग के महत्व को बताते हुए ग्रामीणों से कहा कि क्रॉप कटिंग किसी विशेष क्षेत्र में किसी विशेष फसल का कितना उपज है उसके प्रतिनिधित्व को बताता है। साथ ही यह आंकड़े सरकार को यह अनुमान लगाने में मदद करते है कि किस विशेष फसल की कमी रहेगी या अधिशेष रहेगा। इन्ही उपज के आधार पर सरकार फसलों का आयात अथवा निर्यात भी तय करती है जिससे देश में खाद्यान आपूर्ति बनी रहे।

error: Content is protected !!