जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 19 वारंटी अभि0गण तथा अवैध शस्त्र में एक अभियुक्त एवं शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत कुल 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया

बदायूं से ब्यूरो चीफ नरेश पाल की रिपोर्ट

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशन मे वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 13.04.2023 को थाना दातागंज पुलिस द्वारा 07 वारंटी – 1.गजेन्द्र सिंह पुत्र राजकुमार सिंह नि0 ग्राम रायपुर धीरपुर थाना दातागंज जनपद बदायूं 2.भगवानदास पुत्र रामलाल नि0 ग्राम मैल्हा थाना दातागंज जनपद बदायूं 3.होरीलाल पुत्र रामदयाल नि0 ग्राम मैल्हा थाना दातागंज जनपद बदायूं 4.दामोदर पुत्र हीरापाल नि0 ग्राम भुडेली थाना दातागंज जनपद बदायूं 5.सोनू शर्मा पुत्र शंकरलाल नि0 ग्राम कोली थाना दातागंज जनपद बदायूं 6.मनीश कुमार मिश्रा पुत्र मनोहरलाल मिश्रा नि0 ग्राम बसेला थाना दातागंज जनपद बदायूं 7.चन्द्रपाल पुत्र ख्यालीराम नि0 ग्राम हासीगंज थाना दातागंज जनपद बदायूं 8.रियाजुल हसन पुत्र काले हसन नि0 ग्राम धीरपुर थाना दातागंज जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । मु0अ0सं0 500/04 धारा 323/325/504 भादवि वारंटी – गजेन्द्र उपरोक्त । मु0अ0स0 – 406/01 धारा 25 अर्म्स एक्ट वारंटी – भगवानदास , होरीलाल उपरोक्त । मु0अ0स0 – 2893/18 धारा 138 विधुत अधि0 वारंटी – दामोदर उपरोक्त । मु0अ0स0 – 1876/21 धारा एम.वी. एक्ट वारंटी – सोनू शर्मा उपरोक्त । मु0अ0स0 – 3151/20 धारा एम.वी. एक्ट वारंटी – मुनीश कुमार उपरोक्त । मु0अ0स0 – 2114/08 धारा 323/504/506 भादवि वारंटी – चन्द्रपाल उपरोक्त मु0अ0स0 – 1502/21 धारा 128 द्र0प्र0स0 वारंटी – रियाजुल हसन उपरोक्त।


इस्लामनगर पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त ऋषि पाल पुत्र चंद्रपाल निवासी सादात पुर नाचनी थाना इस्लामनगर बदायूं संबंधित वाद संख्या 313/21धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट को गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया ।


थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 03 वारंटी अभि0गण 1.ओमकार पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम थाना कादरचौक जनपद बदायूं संबंधित वाद संख्या 1852/15 धारा 323/504/506 भादवि 2.मुनीश पुत्र ओंमकार निवासी ग्राम ककोड़ा थाना कादरचौक जनपद बदायूं संबंधित वाद संख्या 888/19 धारा 323/504 भादवि 3.मैशर अली पुत्र अख्तर अली निवासी ग्राम बेहटा डम्बर नगर थाना कादरचौक जिला बदायूं संबंधित वाद संख्या 475/18 में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

अलापुर पुलिस द्वारा 04 नफर वारंटी अभियुक्तगण 1. ओमप्रकाश पुत्र मंगलीराम निवासी ग्राम खरखोली खुर्द थाना अलापुर जनपद बदायूँ संबंधित वाद संख्या 2250/18 धारा 138 वि0अधि0 में 02. गुलाब सिंह पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम कंचनपुर थाना अलापुर जनपद बदायूँ संबंधित वाद संख्या 12212/20 धारा 269/272 भादवि 60 Ex ACT 03. राजकुमार पुत्र रतन लाल नि0ग्राम कंचनपुर थाना अलापुर बदायूं संबंधित वाद संख्या 12169/20 धारा 269/272 भादवि 60/62 Ex ACT 04. कालिया पुत्र शाहिद निवासी वार्ड नं0 22/23 कस्बा ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूँ संबंधित वाद संख्या 88/11 धारा 395/397 भादवि थाना अलापुर बदायूं में गिरफ्तार किया गया।

उघैती पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी. 1. राजेंद्र सिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी ग्राम रघुनाथपुर पिपरी थाना उघैती जिला बदायूं संबंधित वाद संख्या 14811/21 धारा 406 323 504 IPC 2. रामवीर पुत्र बलदेव निवासी ग्राम छिबाऊ कला थाना उघैती जिला बदायूं संबंधित वाद संख्या 151 / 14 धारा 395 /397 IPC में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया।
वजीरगंज पुलिस द्वारा 02 वारंटी अभि0गण 1- सोमवीर पुत्र मानपाल निवासी ग्राम बरोर थाना वजीरगंज जनपद बदायूं, संबंधित वाद स0 1420/18 धारा 3/4 गुंडा act 2. रविंद्र सिंह पुत्र जयपाल निवासी ग्राम कतगांव थाना वजीरगंज जनपद बदायूं. संबंधित वाद स0 846/16 धारा 3/4 गुंडा Act को गिरफ्तार किया गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1- मुशाहिद पुत्र सादिक निवासी वार्ड नंबर 6 कस्बा व थाना वजीरगंज बदायूं , 2.ओमपाल पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम ब्योली थाना वजीरगंज जनपद बदायूं को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया ।
थाना उघैती पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1. अवनेश पुत्र उदयपाल 2. श्रीपाल पुत्र शिवदयाल निवासी करनपुर थाना उघैती जनपद बदायूँ संबंधित को धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय के समक्ष भेजा गया।
उघैती पुलिस द्वारा एक अभियुक्त कैलाश पुत्र बहोरी लाल जाति जाटव निवासी ग्राम सोहरा थाना उघैती जिला बदायूं को एक अदद तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 62/ 23 धारा 3/ 25 (1B) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया।

error: Content is protected !!