अनियमित बढे हाउस टैक्स एवं नगर की प्रमुख समस्याओं को लेकर शाहाबाद व्यापार मंडल द्वारा अधिशासी अधिकारी को दिया ज्ञापन

गोविंद सिंह

शाहाबाद। नगर की प्रमुख समस्याओं के निस्तारण में व्यापार मंडल एक बार फिर मैदान में है। बताते चलें कि नगरपालिका परिषद द्वारा शाहाबाद में नई नीति के अनुसार मकानों एवं दुकानों का कई गुना हॉउस टेक्स बना दिया गया है, जिस कारण आप जनमानस को काफ़ी परेशानी हो रही है। कहते हैं कि बंद घड़ी घर में लगाना अपशगुन माना जाता है , लेकिन यहाँ तो वर्षों से बाजार का बंद घंटाघर मनहूसियत फैला रहा है।नगर की सभी सड़कों में हुए गड्ढे स्पीड ब्रेकर का एवं पानी बरसने पर तालाब का काम करते हैं। इन सब समस्याओं का व्यापार मंडल द्वारा नगरपालिका में ज्ञापन दिया गया है। नगरपालिका ईओ द्वारा आवासीय भवन के गृहकर की नयी नियमावली दी गयी है, लेकिन दुकानों के लिए लगने वाले गृहकर का कोई मानक या नियमावली नहीं है। अतः यदि किसी भवन या दुकान का गृहकर काफ़ी ज्यादा लग गया हो तो आपत्ति लगाकर उसे कर उसे सही करवाकर ही जमा करे। इस अवसर पर व्यापार मंडल महामंत्री संजीव बांगा, कोषाध्यक्ष छुन्ना , युवा अध्यक्ष नीरज नरूला, संदीप गुप्ता, रामू राठौर, सुरकुट्टी लाल गुप्ता एवं वहीद खान मौजूद रहे।

error: Content is protected !!