👉कमालपुर गाँव में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन

✍कौशाम्बी से यूपी फाइट टाइम्स के लिए विशेष संवाददाता पवन साहू की रिपोर्ट

✒️नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के कमालपुर गाँव में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनायी गयी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चन्द्र सोनकर मौजूद रहे रमेश चन्द्र सोनकर ने बताया बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे उन्होंने सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था तथा श्रमिकों किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था इसी क्रम में कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण केशरवानी ने बताया डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की आज 132वीं जयंती है। दलित, पिछड़े और कमजोर लोगों के लिए काम करने वाले बाबा साहेब की जयंती को हर जाति और धर्म के लोग गर्व के साथ मनाते हैं। कार्यक्रम का संचालन हरिमोहन गुरु जी द्वारा किया गया इस दौरान वरिष्ठ सपा नेता अकबर अंसारी , विक्की साहू ,अतहर अब्बास , दीपा श्रीवास्तव , मुन्ना पटेल , भागवत कुशवाहा राजू गौतम ,अजय गौतम समेत क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे मौजूद रहे।

error: Content is protected !!