मुख्य संरक्षक भगवंत राम द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की निकाली गई भव्य शोभायात्रा

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया।

ब्युरो रिपोर्ट मदनपाल सिंह

शाहजहांपुर। आज दिनांक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डॉ अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति शाहजहांपुर के अंतर्गत अंबेडकर मेमोरियल संस्थान उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में डॉक्टर अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 7:00 बजे से सभी छात्राओं द्वारा 1:00 बजे तक गुरु रविदास पूजा स्थल स्थित डॉक्टर अंबेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष बुद्ध वंदना व पंचशील गमन किया गय पूजा बंदना के उपरांत अंबेडकर संत गुरु रविदास संत गाडगे जी की प्रतिमा पर समारोह समिति के पदाधिकारियों व सामाजिक व्यक्तियों क माल्यार्पण किया गया

डॉ आंबेडकर शोभा यात्रा दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ हुई जिसका शुभारंभ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ एमपी सिंह अमरचंद जौहर समिति के मुख्य संत राम बाबू जी एवं दरवेश कुमार पीसीएस ने पंचशील दिखाकर किया शोभायात्रा में सजे हुए रथों पर महापुरुषों की झांकियों विशेष आकर्षण थी।शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भगवान संत गुरु रविदास संत गाडगे महाराज सम्राट अशोक महात्मा ज्योति राव फुले सावित्रीबाई फुले रमाबाई अंबेडकर पेरियार ललई सिंह यादव बिरसा मुंडा शहीद उधम सिंह 2019 झलकारी बाई दीना माना बाल्मीकि संतराम भारत माता मान्यवर कांशीराम जी बांके चमार उदयी चमार वीरांगना उदा देवी पासी छत्रपति शाहूजी महाराज सिद्धिनाक महार मातादीन बाल्मीकि गुरु नानक देव के केरियर ई वी रामास्वामी नायकर आदि की झांकियां में सुशोभित थी डॉ आंबेडकर शोभायात्रा गुरु रविदास पूजा स्थल रामबाग सराय कहां से प्रारंभ होकर पक्का पुल केरूगंज चौराहा चार खंबा चौक कच्चा कटरा होते हुए घंटाघर जहां माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए

तथा यहां से शोभायात्रा बहादुरगंज सदर बाजार कचरी होते हुए राजकीय इंटर कॉलेज शाहजहांपुर के खेल मैदान खिरनी बाग में पहुंचकर विशाल जनसभा में परिवर्तित हो गई शोभायात्रा के दौरान बैंड बाजे की धुन पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के गीत गाते हुए नारे लगाते हुए एवं सैकड़ों युवक युक्तियां छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य करते हुए चल रहे थे बाबा साहब के शोभायात्रा में गगनभेदी नारे लगा रहे थे जिसे बाबा तेरा मिशन अधूरा हम सब मिलकर करेंगे पूरा यह कहकर डॉक्टर अंबेडकर अमर रहें तथा सूरज चांद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा कि घर घर खुशियां रहें यह उनकी मंशा थी अंबेडकर शोभायात्रा के दौरान डॉक्टर अंबेडकर शोभायात्रा के उपरांत राजकीय इंटर कॉलेज शाहजहांपुर के खेल मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मगनलाल ने की तथा संचालन बृजेश वर्मा महामंत्री व सियाराम दिनकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सहित सभी महापुरुषों के चित्रों पर समिति के समस्त पदाधिकारियों के द्वारा माल्यार्पण भी किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य संरक्षक भगवंत राम बाबूजी ने किया

सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलकर ही देश और समाज तरक्की कर सकता है मुख्य अतिथि जाने-माने राष्ट्रीय कवि राहुल नागपाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ अंबेडकर जी एक महान अर्थशास्त्री महान राजनेता कानून विद थे बाबा साहब ने संविधान की रचना करके हजारों वर्षों से दबे कुचले शोषित वंचित ओं के साथ-साथ दासता का दंश झेल रही महिलाओं को भी बराबरी का हक प्रदान किया श्री बाबा साहब अंबेडकर जी बराबरी का धरना देते तो समाज में महिलाएं उन्नति नहीं कर पाती हम सभी बाबा साहब के आजीवन कर्जदार रहेंगे मुख्य अतिथि डॉ राकेश कुमार आजाद प्राचार्य एसएस पीजी कॉलेज शाहजहांपुर ने अपने संबोधन में बाबा साहब के छात्र जीवन को याद करते हुए कहा कि बाबा साहब विषम परिस्थितियों में पढ़ाई की और विदेश जाकर भूखे रहकर वहां पढ़ाई पूरी की बाबा साहब के चार चार बच्चे मर गए लेकिन इस देश में जो नारकीय जीवन जीने को मजबूर थे उनकी स्थिति सुधारने के लिए अपने संघर्ष में कभी पीछे नहीं हटे अंत में संविधान लिख कर बाबा साहब ने सबको बराबरी का अधिकार दिया उसी अधिकार की बदौलत आज हम ऊंचे ऊंचे पदों पर विराजमान हैं हम सभी की जिम्मेदारी है कि बाबा साहब अंबेडकर जी के द्वारा बताए मार्ग पर चलकर ही देश व समाज को उन्नति के मार्ग पर ले जा सकते हैं विशिष्ट अतिथि डॉ एमपी सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर जी का मूल मंत्र था कि शिक्षित करो संगठित रहो संघर्ष करो यदि हम लोग समाज को शिक्षित कर दें तो संगठन व संगत का कार्य वैसे कर लेंगे विशिष्ट अतिथि वाई पी गौतम ने कहा कि हम सब को संकल्पित होना है कि बाबा साहब का कारवां आगे बढ़ता रहे अमरपुर लोकसभा प्रत्याशी व पूर्व जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब बाबा साहब जी का जन्म हुआ था तब भारत में असमानता छुआछूत का बोलबाला था उन सब परिस्थितियों में डॉक्टर अंबेडकर संघर्ष करते हुए शोषित वंचित नारियों बाद श्रमिकों को उनके अधिकार दिलाए

हिंदू कोड बिल तैयार कर भारत की नारियों की हजारों वर्षों की बेडिया काट दी इसलिए भारत की नारियों को बाबा साहब का सबसे अधिक नहीं होना चाहिए विशिष्ट अतिथि दिनेश कुमार एडवोकेट ने सभी संत महात्माओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब ना होते तो भारत ने में आरबीआई बार रिहंद बांध आज की संकल्पना भी नहीं की जा सकती थी बाबा साहब भारत के प्रथम कानून मंत्री थे और जब हिंदू कोड बिल पास नहीं हुआ तो उन्होंने मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया सलामी विश्राम सिंह राम प्रकाश जगदीश चंद्र अनूप कुमार दरवेश कुमार देवेंद्र कुमार राजेश्वर सिंह महेश चंद्र गौतम अरुण कुमार मुकेश चंद्र महेश प्रजापति राजन सिंह जीटीआई प्रधानाचार्य दिनेश गंगवार विकास चंद्र आशुतोष आनंद भगवान लाल मुनीष चंद्र जाटव रामपाल चौधरी बृजेश कुमार वर्मा सियाराम दिनकर धर्मेंद्र कुमार भारती हरिश्चंद्र आनंद विनोद कुमार मुकेश कुमार राजीव कुमार वर्मा धनपाल अजय कुमार वर्मा राजेंद्र प्रसाद वर्मा धनपाल सिंह जितेंद्र कुमार सुनील कुमार वर्मा गीता भारती ममता बौद्ध ऐश्वर्या सिंह पूनम वर्मा सविता सागर ममता वर्मा अरविंद वर्मा माया प्रकाश योगेंद्र कुमार जितेंद्र कुमार विजयपाल मनीष कुमार अजय कुमार विपिन कुमार रमेश चंद्र आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!