अफ़वाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर होगी सख्त कार्यवाही अफ़वाहों से बचें यूपी पुलिस

कर्नलगंज कोतवाली से रुखसाना अहमद की रिपोर्ट

प्रयागराज:–अतीक-अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज समेत पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू हो गई है। यह धारा लॉ और ऑर्डर मेनटेन करने के लिए लगाई जाती है धारा 144 तब लगाई जाती है जब सुरक्षा,स्वास्थ्य, संबंधी ख़तरे या दंगे की आशंका होती है धारा 144 लगने पर 5 या उससे ज्यादा व्यक्तियों के एक साथ जमा होने पर रोक लग जाती है धारा 144 के लग जाने के बाद जरूरत पढ़ने पर इंटरनेट सर्विसेज को बंद किया जा सकता है।
प्रयागराज में शनिवार रात अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है
पुलिस मेडिकल टेस्ट के लिए दोनों को प्रयागराज अस्पताल लेकर आई थी इसी दौरान हॉस्पिटल के बाहर अतीक और अशरफ मीडिया से चर्चा कर रहे थे तभी मीडियाकर्मी बनकर आये 3 हमलावरों ने पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी इस घटना में अतीक और अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई थी इस घटना के बाद प्रदेश में अलर्ट है शासन ने एहतियातन पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है
इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। हमलावर प्रयागराज के बाहर के बताए जा रहे हैं तीनों हमलावरों से यूपी एसटीएफ पूछताछ कर रही है
प्रयागराज की सीमाएं सील कर दी गई हैं आस पास के जिलों में गश्त बढ़ा दी गई हैं रविवार सुबह प्रयागराज डीएम कमिश्नर वारदात वाले इलाके में गश्त कर रहे हैं
अतीक और अशरफ की हत्या मामले में ड्यूटी में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है साथ ही अतीक और अशरफ की ड्यूटी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को कस्टडी में भी ले लिया गया है इन पुलिसकर्मियों से इस हत्याकांड के संबंध में पूछताछ की जाएगी
वही उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है
साथ ही सीएम योगी ने घटना के बाद तुरंत इस मामले में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
मीटिंग में भोले सीएम योगी अफ़वाह फैलाई तो होगी सख्त कार्रवाई सभी जिलों में अलर्ट
साथ ही प्रदेश में जितने भी पुलिस थाना अध्यक्ष हैं उन्हें अपने अपने क्षेत्र में हाई अलर्ट रहकर गस्त करने को कहा गया है
पूरे प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है छुट्टी पर गए पुलिसकर्मियों को छुट्टी खत्म कर तत्काल ड्यूटी पर वापस आने के निर्देश दिए गए हैं

error: Content is protected !!