महाराष्ट्र के औरंगाबाद और जालना में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी

सतीश गोयल

महाराष्ट्र प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर रहे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने औरंगाबाद और जालना में आयोजित प्रवासी राजस्थानी समाज बंधुओं के कार्यक्रमों में शिरकत, कहा- प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है भारत

औरंगाबाद/जालना (महाराष्ट्र)

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी रविवार को एकदिवसीय दौरे पर महाराष्ट्र राज्य के औरंगाबाद प्रवास पर पहुंचे।

औरंगाबाद पहुंचने पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री मंत्री कैलाश चौधरी का राज्यसभा सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड़ के निवास स्थान पर स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों एवं प्रवासी राजस्थानी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी जालना में महाराष्ट्र प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, महाराष्ट्र प्रादेशिक मारवाड़ी युवा मंच व मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “मारवाड़ी समाज के महाधिवेशन” कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने हाइब्रिड बीज उद्योग के लिए प्रसिद्ध नगरी जालना के बीजों के महत्व पर वार्ता करते हुए गन्ने की खेती में क्रांति लाने वाले बक्शीराम का स्मरण किया। साथ ही संतों के शुभाशीष की महत्वता एवं प्रवासी बंधुओं के रिश्ते की मिठास के अनुभव को साझा किया। कैलाश चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत नए आयाम स्थापित कर रहा है फिर चाहे हो विश्वस्तरीय सड़क मार्ग हो, वैश्विक स्तर पर बढ़ती भारत की साख हो या वित्तीय स्थिरता एवं विकास हो। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित : केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड़, सांसद गजानन कीर्तिकार, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अर्जुन राव खोतकर, महाराष्ट्र सहकारिता मंत्री अतुल सावे, विधायक बबनराव, कैलाश गोरंदयाल, नारायण कुचे, मारवाड़ी युवा मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र भट्टड, घनश्याम गोयल, उमेश पंचारिया, विरेन्द्र धोका सहित गणमान्य मारवाड़ी बंधु उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!