किशनपुर में सपा और भाजपा के बीच होगी काटे की भिड़ंत

यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी

फतेहपुर। किशनपुर नगर पंचायत में इस बार सपा और भाजपा प्रत्याशियों के बीच कांटे की भिड़ंत का अनुमान है । जहां भाजपा प्रत्याशी चुनाव जीत कर हैट्रिक लगाना चाहतें हैं । तो वहीं सपा प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी के इस मंसूबे पर पानी फेरना चाह रहा हैं । लिहाजा अब दोनों जनता के बीच कितना खरा उतर पाते हैं यह तो मतगणना के बाद ही पता चल सकेगा ।
अभी हाल ही में दो दिन पूर्व दोनों पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी सूची जारी की थी । जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व में नगर पंचायत अध्यक्ष रहे सुरेंद्र कुमार सोनकर को अपना उम्मीदवार बनाया है । तो वहीं समाजवादी पार्टी ने रत्ना सोनकर को पार्टी का सिंबल देकर विश्वास जताया है । सुरेंद्र कुमार सोनकर जनता के बीच अपने कराए गए विकास कार्यों की उपलब्धि गिना कर जनता को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं । तो वहीं रत्ना सोनकर विकास का वादा कर जनता के बीच किस्मत आजमा रही है । सुरेंद्र कुमार सोनकर इस बार चुनाव जीतकर जीत की हैट्रिक लगाना चाह रहे हैं तो वहीं के सपा प्रत्याशी उनके इस मंसूबों पर पानी फेरने के लिए रत्ना सोनकर निरंतर जनता से मिल रही हैं । रत्ना सोनकर के पुत्र आर्यन सोनकर पिछले करीब एक साल से निरंतर जनता से मिलकर उनके दुख दर्द के सहयोगी बन रहे जिससे उनकी भी लोकप्रियता जनता के बीच निरंतर बढ़ रही । रत्ना सोनकर के एक पुत्र जयकरण सोनकर भारत मां की रक्षा कर रहे हैं तो वही उनका दूसरा पुत्र आर्यन सोनकर अपनी मां की लाज बचाने के लिए करीब एक साल से कड़ी मेहनत कर रहा हैं । सुरेंद्र कुमार सोनकर इससे पूर्व में भी दो बार नगर पंचायत का चुनाव जीत चुके हैं । पहली बार इंडियन जस्टिस पार्टी के नाम पर सुरेंद्र की मां सुशीला देवी अध्यक्ष बनी थी । दूसरी बार सुरेंद्र सोनकर ने जीत का परचम लहराया था । लेकिन इस बार उनके लिए यह चुनाव संघर्ष पूर्ण हो गया है और उन्हें कड़ी टक्कर देने के लिए समाजवादी पार्टी ने रत्ना सोनकर को अपना उम्मीदवार बनाया है ।

error: Content is protected !!