निःशुल्क पालतू पशु उपचार शिविर का हुआ आयोजन

ग्राम पंचायत फकीर पुरी में पशुपालन विभाग की तरफ से पशु आरोग्य चौपाल का हुआ आयोजन

जिला ब्यूरो चीफ उदय कुमार मौर्य

बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत फकीर पुरी में पशुपालन विभाग की ओर से पशु आरोग्य चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें बकरी, गायों एवं अन्य पालतू पशुओं की दवाओं का निशुल्क वितरण किया गया

इस दौरान मौजूद ग्रामीणों को पशुधन प्रसार अधिकारी मनोहर लाल के द्वारा कृत्रिम गर्भाधान के बारे में जागरूक किया गया और बदलते मौसम के कारण पशुओं में होने वाली बीमारियों से बचाव के बारे में अवगत कराया गया

इस दौरान पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ मनोहर लाल ने बताया कि गर्मी का मौसम है इस दौरान पशुओं को कई प्रकार की बीमारियां हो जाती हैं जिनके बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया गया है और पशुओं को निशुल्क कीड़े की दवाओं का वितरण भी किया गया है

पशु आरोग्य चौपाल के दौरान 280 बकरियों और 35 गाय-भैंसों को निशुल्क कीड़े की दवा का वितरण किया गया कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन , पशुधन प्रसार अधिकारी मनोहर प्रसाद, महेंद्र और गुलशन सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!