थाना वजीरगंज जिला बदायूं पुलिस द्वारा अवैध शराब बनाने वाला शातिर अभियुक्त शराब बनाने के उपकरण(भट्टी) व नाजायज तंमचे के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

बदायूं से ब्यूरो चीफ नरेश पाल की रिपोर्ट

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के कुशल निर्देशन में एव पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी बिसौली के नेतृत्व में, प्रभारी निरीक्षक थाना वजीरगंज बदायूं की अध्यक्षता मे आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब निष्कर्षण/बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त अनमोल पुत्र जयपाल सिंह यादव निवासी ग्राम निमठौली थाना वजीरगंज जनपद बदायूँ को कच्ची शराब बनाने के उपकरण (टिन का कनस्तर , एल्यूमिनियम की पतीली, छोटा गैस सिलेन्डर, गैस चूल्हा आदि) व एक अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 188/23 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 3/25(1B) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जिला कारागार बदायूँ भेजा गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण ……….थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा दिनांक 18.04.2023 को उच्चाधिकारीगण एवं शासन की मंशा के अनुरूप आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब निष्कर्षण/बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत गश्त के दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक व्यक्ति निमठौली से मानकपुर जाने वाली कच्ची सडक सरकारी स्कूल के आगे ट्यूवैल के पास खेतो मे कच्ची शराब बना रहा है जिसके पास तमन्चा भी है जिस पर जरिये मोबाईल आबकारी सिपाही श्याम सूरत को मकसद बताकर मय मुखबिर के निमठौली सरकारी स्कूल के पास पहुँचे और देखा कि एक व्यक्ति छोटे सिलेन्डर में आग जलाते हुए उस पर कनस्तर व पतीली रखकर कच्ची शराब बना रहा है तथा पास में ही एक जरिकेन कलर नीला तथा पीले कलर के कई सारे प्लास्टिक के डिब्बे वहां पर रखे थे । थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा शराब बनाते हुए व्यक्ति को तमंचे व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया । पूछने पर बताया कि साहब चुनाव आने वाला है जिसमें मैं इस शराब को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा लेता परन्तु अब आपने गिरफ्तार कर लिया है । अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

  1. अनमोल पुत्र जयपाल सिंह यादव निवासी ग्राम निमठौली थाना वजीरगंज जनपद बदायूँ।

बरामदगी का विवरण-
शराब बनाने के उपकरण (टिन का कनस्तर, एल्यूमिनियम की पतीली, छोटा गैस सिलेन्डर, गैस चूल्हा आदि) तथा एक अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर ।

आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 188/2023 धारा 60(2) Ex.ACT व 3/25(1B) आर्म्स एक्ट थाना वजीरगंज बदायूँ
मु0अ0सं0 291/08 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना वजीरगंज बदायूँ ।

गिफ्तारी का स्थल व समय ………………..
निमठौली सरकारी स्कूल के आगे ट्यूबवैल के पास खेत हल्का नं0 02 दिनांक 18.04.2023 समय 23.25 बजे

गिरफ्तार करने वाली टीम ………….
1.श्री धनंन्जय कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज

  1. उ0नि0 श्री बिक्रम सिंह
  2. हे0का0 723 गौरव सिरोही
  3. हे0का0 254 धर्मेन्द्र सिंह
  4. का0 1060 अंशुल डागर
  5. म0का0 557 लज्जावती थाना वजीरगंज जनपद बदायूं।
error: Content is protected !!