सीएलएफ के अंतर्गत एग्रीगेशन सेंटर्स का हुआ उद्घाटन

गंगापुर और उर्रा में किया गया उद्घाटन

एग्रीगेशन सेंटर का उद्देश्य किसानों से उचित मूल्य से उत्पादन को खरीदकर मंडी तक पहुंचाना है

जिला ब्यूरो चीफ उदय कुमार मौर्य

बहराइच जिले के विकासखंड तहसील मोतीपुर के विकासखंड में पुरवा के अंतर्गत एग्रीगेशन सेंटर का उद्घाटन गंगापुर एवं ऑर्रा में किया गया एप्लीकेशन सेंटर का उद्देश्य किसानों से उचित मूल्य से उत्पादन को खरीदकर मंडे तक पहुंचाना है जिससे किसानों को अपना उत्पादन मंडी तक पहुंचाने में जो अन्य खर्चा नहीं लगाना पड़ेगा आसपास के सभी किसान अपना छोटा-छोटा उत्पादक आसानी से एग्रीकल्चर में उचित रेट पर दे सकते हैं

इस दौरान संस्था के अजय कुमार ने बताया कि एग्रीगेशन सेंटर का उद्देश्य किसानों से उचित मूल्य से उत्पादन को खरीद कर मंडी तक पहुंचाना है जिससे किसानों की आय की काफी बचत होगी

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं सहारा संकुल समिति की लीडर मंजू एवं संजू संगीता, विनीता ,आईपीआरपी मीरा देवी, ब्लॉक स्टॉप बीएमएम रघुनाथ यादव ,राम शंकर बाजपेई ,trif संस्था से मैनेजर मुरारी कुमार झा ,अजय कुमार ,आकाशदीप कोऑर्डिनेटर प्रेरक के सहयोग से सीएलएफ के अंतर्गत एग्रीगेशन सेंटर का उद्घाटन गंगापुर एवं किया गया

कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में सहारा संकुल समिति की महिलाएं एवं क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे

error: Content is protected !!