बदायूं पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं डॉ0 ओपी सिंह द्वारा परेड की सलामी ली गई

बदायूं से ब्यूरो चीफ नरेश पाल की रिपोर्ट

बदायूँ// परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी लाइन श्री श्याम नारायण द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक श्री मो0 हकीमुद्दीन एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी / शाखा प्रभारी / प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 व अन्य पुलिसकर्मी परेड में मौजूद रहे । परेड की सलामी के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा परेड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारी गण को संबोधित किया गया तथा परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को बलवाइयों/अराजकतत्वों से निपटने के लिए एंटीराइट गन, गैस गन, ग्रैनेड, अश्रु गैस व अन्य दंगा नियंत्रण उपकरणों का माक ड्रिल अभ्यास कराया गया तथा उपकरणों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

परेड के उपरांत पुलिस लाइन परिसर में बनी अन्य शाखाओं/ अभिलेखों का निरीक्षण किया गया,परेड में मौजूद पुलिसकर्मियों की समस्याओं की जानकारी कर त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । परेड निरीक्षण के पश्चात पुलिस लाइन परिसर में भ्रमण किया गया ।

नवनिर्मित बिल्डिंग, मैस, बाथरुम, शौचालय, पुलिस कैण्टीन, आटा-चक्की, पुलिस मॉर्डन स्कूल, कंट्रोल रुम, डायल रेडियो शाखा, गैस गोदाम,112 कन्ट्रोल रुम, परिवहन शाखा से यूपी-112 व जनपदीय पुलिस के वाहन का बारी-बारी निरीक्षण किया व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा परिवहन शाखा में खड़े वाहनों का भी मेन्टीनेशन चेक किया गया, तदोपरान्त आरटीसी मैस मे जाकर भोजन की गुणवत्ता को चैक किया गया।

स्टोर मोहर्रिर को स्टोर रुम से अऩावश्यक सामान हटाने तथा समय-समय पर शस्त्रों की साफ-सफाई कराते हुए गार्द को दुरुस्त रहने हेतु निर्देशित किया गया ।ट्रैफिक पुलिस/पीआरवी/सिविल पुलिस व अन्य समस्त अधि0/कर्म0गण को निर्धारित प्वॉइंट पर ड्यूटी के दौरान बावर्दी दुरुस्त रहकर अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा के साथ करते हुये जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया ।

error: Content is protected !!