उपमुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस साहब द्वारा विधायक श्रीमती गीता भरत जैन की विशेष निधि से मीरा भायंदर शहर में कई सार्वजनिक कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण…

मीरा भायंदर
ललित दवे

मीरा भायंदर विधायक श्रीमती गीता भरत जैन के प्रयासों से शहर में कई कार्य पूरे हुए हैं और नए कार्यों का उद्घाटन आज राज्य के उपमुख्यमंत्री
देवेंद्र फडणवीस साहब ने किया। भायंदर वेस्ट फ्लाईओवर के नीचे पहले सीसीटीवी कंट्रोल रूम और पशु एवं पक्षी उपचार केंद्र का उद्घाटन किया गया. उसके बाद काशीमीरा में फ्लाईओवर के नीचे संत रविदास महाराज जी उद्यान का उद्घाटन किया गया। भगवान “महावीर भवन” बहुउद्देश्यीय भवन का भूमि पूजन समारोह भायंदर पश्चिम में गण सरगजी भारत रत्न स्वा. लता मंगेशकर थिएटर में एमेनिटी स्पेस से बनने वाला है। /211 मीरा रोड पर पूर्व में मीरा रोड स्थित भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाजी खां उर्दू स्कूल भवन लोकपर्ण अस्पताल का भूमि पूजन उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस साहब द्वारा किया गया। उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधायक श्रीमती गीता भरत जैन के अनुरोध का सम्मान करते हुए साईं बाबा नगर में बनने वाले अस्पताल में अद्यतन सुविधाएं प्रदान करने के लिए आवश्यक राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

उन्होंने शहर में पुलिस मुख्यालय भवन व पुलिस कॉलोनी भवन का निर्माण शीघ्र शुरू कराने का भी वादा किया. माननीय उप मुख्यमंत्री श्री देवेंद्रजी फडणवीस साहब ने आश्वासन दिया कि मीरा भायंदर शहर में पानी की कमी को लेकर तुरंत उचित उपाय किए जाएंगे। कार्यक्रम में विधायक श्री राजन सिंह जी, मा. विनय सहस्त्रबुद्धे, अध्यक्ष- भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, केंद्र सरकार, मीरा भयंदर नगर आयुक्त- श्री दिलीप ढोले, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रवि व्यास, शिवसेना जिला प्रमुख। राजू भोईर, पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता, पूर्व मेयर श्रीमती ज्योत्सना हसनाले , पूर्व उप महापौर हसमुख गहलोत, अन्य गणमान्य व्यक्ति, नगर निगम के अधिकारी, पत्रकार एवं नागरिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!