कड़ी मेहनत की पढ़ाई रंगलाई छात्र छात्राओं के हाईस्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा विद्यालय में प्रथम रैंक छात्रों में फैली खुशी की लहर

यूपी फाइट टाइम्स
राजेश गौतम

देवमई /फतेहपुर
ब्लॉक क्षेत्र के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज करचलपुर में हाई स्कूल की छात्रा अंशिका यादव पुत्र राजपाल ने 89% मुस्कान पुत्री महेंद्र 87.5% अंजलि द्विवेदी पुत्री राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी 86.83% वही इंटरमीडिएट में शुभी सिंह पुत्री जितेंद्र सिंह 88.2% प्रिंस अग्निहोत्री पुत्र मनोज अग्निहोत्री 83.63% द्वितीय प्रज्ञा परिहार पुत्री योगेंद्र सिंह 81% नंबर हासिल कर परीक्षा उत्तीर्ण की बेंता गांव में ग्राम प्रधान सुशील उत्तम के पुत्र स्वर्णिम इंटरमीडिएट की परीक्षा 97% नंबर परीक्षा में प्रथम रैंक में उत्तीर्ण किया

जहां घर परिवार में खुशी की लहर दौड़ उठी ग्राम प्रधान सुशील उत्तम कहते हैं कि बेटा स्वर्णिम पढ़ने लिखने में अत्यधिक रुचि बचपन से ही रखता था सभी विषय में ज्यादा से ज्यादा नंबर मिलते हैं कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई किया और इस समय बाबूलाल इंटर कॉलेज उमरी कानपुर में पड़ता है वही अंशिका यादव के पिता राजपाल कहते हैं कि बेटी पढ़ाई लिखाई में अत्यधिक रुचि रखती है कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई किया जिसका परिणाम अच्छा आया है जहां यूपी बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट आने के लिए 25 अप्रैल को छात्र छात्राओं को इंतजार था अच्छे नंबर परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों के चेहरे में खुशी की लहर दौड़ उठी और आगे की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत लगन के साथ बच्चे जुट गए हैं

error: Content is protected !!