अन्तर्राज्यीय एटीएम फ्राड गैंग का खुलासा, भजनपुरा दिल्ली का शातिर हिस्ट्रीशीटर अब्दुल वाहिद समेत 02 अभियुक्त गिरफ्तार

बदायूं से ब्यूरो चीफ नरेश पाल की रिपोर्ट

कब्जे से 02 पेटीएम स्वाइप मशीन, 16 एटीएम कार्ड एवं 01 होण्डा सीटी कार (दिल्ली से चोरी) व 430 ग्राम अफीम बरामद।*

   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं डा0 ओ0पी0 सिंह के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर श्री अमित किशोर श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अजय प्रताप के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी बिसौली श्री पवन कुमार के नेतृत्व में एसओजी टीम व थाना वजीरगंज पुलिस ने ईलैक्ट्रानिक साक्ष्य व धरातलीय सूचनाओं के आधार पर महत्त्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए 02 शातिर जालसाजों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 पेटीएम स्वाइप मशीन, विभिन्न बैंको के 16 एटीएम(डेबिट/क्रेडिट) कार्ड, 01 होण्डा सीटी कार एवं 430 ग्राम अफीम बरामद किया गया है । 

घटना क्रम- दिनांक 03/04/2023 को थाना वजीरगंज क्षेत्रान्तर्गत बैंक ऑफ बडौदा के एटीएम से विकास कुमार सिंह का एटीएम बदलकर 45,000 रुपये खाता से गायब हो गया था जिस सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 197/2023 धारा 379/420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । उक्त घटना में वादी विकास कुमार सिंह को भ्रमित कर 02 युवक उसका डेबिट कार्ड बदल कर उसका पासवर्ड देख लेते है तथा मौके से अभि0गण होण्डा सिटी कार से फरार हो जाते है । पूरी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी, इस प्रकार की अन्य घटनाएं भी अन्य थाना क्षेत्रों व जनपदों में ज्ञात हुई थी जिसके सम्बन्ध में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना के यथाशीघ्र अनावरण हेतु थाना वजीरगंज व एसओजी टीम को उक्त गैंग का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया था । इस क्रम में दिनांक 25/04/2023 को एसओजी व थाना वजीरगंज पुलिस ने महत्त्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए गैंग लीडर अब्दुल वाहिद जों कि थाना भजनपुरा नई दिल्ली का हिस्ट्रीशीटर (SCRB TIN NO. 0816223TP00002219) व गैंग के अन्य सदस्य छोटे उर्फ वीरेन्द्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त थाना सरिता विहार नई दिल्ली से चोरी की गई होण्डा सीटी कार (मु0अ0सं0 7535/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात थाना सरिता विहार साउथ ईस्ट दिल्ली) , विभिन्न बैंको के 16 अदद एटीएम कार्ड, 02 अदद पेटीएम स्वाइप मशीन एवं 430 ग्राम नजायज अफीम बरामद किया गया है जबकि मौके से 02 शातिर अभियुक्त भागने में सफल रहे । जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है । उक्त के सम्बन्ध में थाना वजीरगंज पर मु0अ0सं0 202/2023 धारा 379/411/420/413/414/467/468/471 भादवि व 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है ।

पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार शुदा अभि0गण ने बताया कि हमारा एक संगठित गिरोह है । हम लोग चोरी की गाडी से विभिन्न जनपदों में घूमकर एटीएम केंद्रों में जाकर लोगों के बीच में खडे हो जाते है तथा ऐसे लोगों को चिह्नित करते है जिनकों एटीएम प्रयोग करने की कम जानकारी हों उनकी सहायता करने के लिए उन्हे भ्रमित कर उनके एटीएम कार्ड का पासवर्ड देख लेते है तथा एटीएम कार्ड बदलकर उनके सम्बन्धित बैंक का ही दूसरा एटीएम कार्ड दे देते है । उसके बाद हम लोग पेटीएम स्वाइप मशीन में वह कार्ड प्रयोग कर एक फर्जी खाता में पैसे को ट्रांस्फर कर देते है । ट्रांस्फर करने के बाद उन पैसों को आपस में बराबर बराबर बांट लेते है । हम लोगों नें इसी कार से बरेली, शाहजहांपुर, अमरोहा, हरदोई, मुरादाबाद व दिल्ली के विभिन्न थानाक्षेत्रों से अनगिनत घटनाएं कारित की है । गिरफ्तार शुदा हिस्ट्रीशीटर अब्दुल वाहिद ने बताया कि मेरी मुलाकात अनिल चौहान से दिल्ली के रोहिणी जेल में हुई थी जों लूट के अभियोग में जेल में बन्द था जबकि मैं वाहन चोरी/हत्या/लूट के अभियोग में जेल में बन्द था । महेन्द्र व छोटे उर्फ वीरेन्द्र से मेरी मुलाकात अनिल के माध्यम से हुई थी । गिरफ्तारी के पश्चात हम लोग अपने गलत नाम पता नोट करा देते है तथा हम लोग मादक पदार्थो की तस्करी करते हुए दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में मोटे दाम पर विक्रय करते है ।

गिरफ्तारी का दिनांक व समय-
दिनांक 25/04/2023 समय 22.03 बजे स्थान- वनकोटा तिराहा के पास टिकुरी रोड पर ।

गिरफ्तार-शुदा अभि0गण के नाम/पता –

  1. अब्दुल वाहिद उर्फ बिट्टु पुत्र अब्दुल्ला उर्फ गोपाल सिंह नि0 हाउस नं0 बी 37 गली नं0 2 राजीव नगर मण्डोली दिल्ली व मुस्तफाबाद भजनपुरा दिल्ली एवं पुराना बस अड्डा नंद गाव रोड ठेके वाली गली बी/54 थाना नंदग्राम जनपद गाजियाबाद,
  2. छोटे उर्फ वीरेन्द्र पुत्र खेमपाल नि0 सराय पुट्टी थाना बिनावर जनपद बदायूं ।

वांछित/फरार अभि0गण –

  1. अनिल चौहान पुत्र भगवान दास नि0 शिवनगर थाना अलीगंज जनपद बरेली व मकान नं0 सी-5/146 यमुना विहार नार्थ ईस्ट दिल्ली,
  2. महेन्द्र उर्फ राकेश पुत्र दौलतराम नि0 ग्राम इन्चौर झूनानगर थाना अलीगंज जनपद बरेली ।

बरामदगी का विवरण-

  1. 02 अदद पेटीएम स्वाईप मशीन, (45,000 रुपये को पत्राचार के माध्यम से खाते में होल्ड कराया गया),
  2. 16 एटीम कार्ड (विभिन्न बैंको के),
  3. एक होण्डा सीटी कार(मु0अ0सं0 7535/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात थाना सरिता विहार साउथ ईस्ट दिल्ली),
  4. 430 ग्राम अफीम ।

अनावरण अभियोग-

  1. मु0अ0सं0 7535/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात थाना सरिता विहार साउथ ईस्ट दिल्ली (होण्ड़ा सीटी कार बरामद),
  2. मु0अ0सं0 67/2023 धारा 379/420 भादवि थाना कैंट जनपद बरेली,
  3. मु0अ0सं0 217/2023 धारा 406/420 भादवि थाना कांठ जनपद शाहजहांपुर,
  4. मु0अ0सं0 197/2023 धारा 379/420 भादवि थाना वजीरगंज जनपद बदायूं ।

गैंग का आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त अब्दुल वाहिद उपरोक्त-

  1. मु0अ0सं0 126/2009 धारा 302 भादवि थाना जाफराबाद नार्थ ईस्ट दिल्ली,
  2. मु0अ0सं0 41174/2019 धारा 379/411/34 भादवि थाना कालका जी साउथ ईस्ट दिल्ली,
  3. मु0अ0सं0 679/2011 धारा 379/411 भादवि थाना जामियानगर साउथ ईस्ट दिल्ली,
  4. मु0अ0सं0 375/2012 धारा 328/379/34 भादवि थाना भजनपुरा दिल्ली,
  5. मु0अ0सं0 147/2012 धारा 407/302/328/379/411/201/120 बी /34 भादवि थाना भजनपुरा दिल्ली,
  6. मु0अ0सं0 3245/2012 धारा 39/192/7/177 MUAD थाना भजनपुरा दिल्ली,
  7. मु0अ0सं0 42974/2019 धारा 379 भादवि थाना कश्मीरी गेट नार्थ ईस्ट दिल्ली,
  8. मु0अ0सं0 42972/2019 धारा 379 भादवि थाना कश्मीरी गेट नार्थ ईस्ट दिल्ली,
  9. मु0अ0सं0 32383/2021धारा 379/411 भादवि थाना जामिया नगर साउथ ईस्ट दिल्ली,
  10. मु0अ0सं0 402/2021 धारा 34/411 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट थाना कमला मार्केट सेन्ट्रल दिल्ली,
  11. मु0अ0सं0 43056/2019 धारा 379/411 भादवि थाना मौर्य एन्कलेव नार्थ वेस्ट दिल्ली,
  12. मु0अ0सं0 29965/2021 धारा 379/411/34 भादवि थाना पंजाबी बाग वेस्ट दिल्ली,
  13. मु0अ0सं0 302653/2020 धारा 379/411/34 भादवि थाना पंजाबी बाग वेस्ट दिल्ली,
  14. मु0अ0सं0 29965/2021 धारा 379/411 भादवि थाना पंजाबी बाग वेस्ट दिल्ली,
  15. मु0अ0सं0 43038/2019 धारा 379/411/34 भादवि थाना लाजपतनगर दिल्ली,
  16. मु0अ0सं0 7535/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात थाना सरिता विहार साउथ ईस्ट दिल्ली,
  17. मु0अ0सं0 67/2023 धारा 379/420 भादवि थाना कैंट जनपद बरेली,
  18. मु0अ0सं0 217/2023 धारा 406/420 भादवि थाना कांठ जनपद शाहजहांपुर,
  19. मु0अ0सं0 202/2023 धारा 379/411/420/413/414/467/468/471 भादवि व 8/18 एनडीपीएस एक्ट थाना वजीरगंज जनपद बदायूं,
  20. मु0अ0सं0 197/2023 धारा 379/420 भादवि थाना वजीरगंज जनपद बदायूं ।
    नोट- इसके अतिरिक्त उपरोक्त अभियुक्त के खिलाफ दिल्ली के कालका जी, तीस हजारी कोर्ट व गोहाट इनक्लेव रोहिणी व अन्य थानों से आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है ।

अभियुक्त छोटे उर्फ वीरेन्द्र उपरोक्त-

  1. मु0अ0सं0 67/2023 धारा 379/420 भादवि थाना कैंट जनपद बरेली,
  2. मु0अ0सं0 217/2023 धारा 406/420 भादवि थाना कांठ जनपद शाहजहांपुर,
  3. मु0अ0सं0 203/2022 धारा 323/504/506 भादवि थाना बिनावर जनपद बदायूं,
  4. मु0अ0सं0 202/2023 धारा 379/411/420/413/414/467/468/471 भादवि थाना वजीरगंज जनपद बदायूं,
  5. मु0अ0सं0 197/2023 धारा 420 भादवि थाना वजीरगंज जनपद बदायूं । बरामदगी मे सम्मिलित पुलिस टीम-
    एसओजी/सर्विलांस टीम
    • उ0नि0 धर्वेन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी,
    • हे0का0 सचिन कुमार झा,
    • हे0का0 विपिन कुमार,
    • हे0का0 शराफत हुसैन
    • हे0का0 मुकेश कुमार
    • हे0का0 लोकेन्द्र कुमार,
    • हे0का0 सचिन कुमार,
    • का0 मनीष कुमार,
    • का0 भूपेन्द्र,
    • का0 आजाद,
    • का0 अरविन्द कसाना,
    • का0 कुशकान्त
    • का0 संदीप निर्मल साइबर सैल।
    थाना वजीरगंज पुलिस
    1- प्रभारी निरीक्षक धनन्जय पाण्डेय,
    2- उ0नि0 विक्रम सिंह,
    3- उ0नि0 विष्णु दत्ता,
    4- हे0का0 254 धर्मेन्द्र कुमार,
    5- का0 अंकित सिरोही,
    6- का0 नितिन,
    7- का0 489 शिवकुमार,
    8- का0 1060 अंशुल डागर थाना वजीरगंज जनपद बदायूं ।
    उपरोक्त घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी में सम्मिलित टीम को उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया ।
error: Content is protected !!