श्रीहनुमान कथा में पधारे जनसमूह ने लिया कैलाश मानसरोवर मुक्ति हेतु संकल्प

ब्यूरो चीफ प्रमोद केसरवानी

गाजियाबाद। बुधवार सायं काल कैलाश मानसरोवर मुक्ति महासंकल्प जनजागरण यात्रा के सह संयोजक व पश्चिम क्षेत्र अध्यक्ष संदीप त्यागी रसम ने भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय महामंत्री विजय मान राजेश योगीराज अमित के साथ गाज़ियाबाद के मोदीनगर में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में आयोजित श्री हनुमान कथा में उपस्थित होकर
हनुमान कथा व्यास श्री अरविन्द भाई ओझा जी से आशीर्वाद लिया व स्थानीय निकाय चुनाव के बाद चलने वाली कैलाश मानसरोवर मुक्ति महासंकल्प जनजागरण यात्रा के विषय में विस्तार से चर्चा की। यहां उपस्थित जनसमूह ने कैलाश मानसरोवर मुक्ति महासंकल्प लिया। यह संकल्प है- हे भोलेनाथ अपने मूल स्थान कैलाश मानसरोवर को दुष्ट चीन के चंगुल से मुक्त कराओ मुक्त कराओ मुक्त कराओ। जनजागरण के विषय में चर्चा करते हुए 28 जिलों में चलने वाली महासंकल्प जनजागरण यात्रा के गोरखपुर से अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, आगरा, हाथरस, अलीगढ़, मथुरा, वृन्दावन, बुलन्दशहर, दिल्ली, गजप्रस्थ गाजियाबाद, मुरादनगर, मोदीनगर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रूड़की, हरिद्वार से देहरादून तक चलने की जानकारी दी।
विदित हो कि सुविख्यात हनुमान कथा व्यास पूज्य श्री अरविंद भाई ओझा भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय संयोजक (धर्म एवं सांस्कृतिक पुनरुत्थान प्रभाग, बीटीएसएस) का दायित्व सम्भाल रहे हैं। कैलाश मानसरोवर मुक्ति के लिए 21 करोड़ संकल्प कराने का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु श्री अरविन्द भाई ओझा जी ने सनातनी समाज से संकल्पित होकर संगठित होने की अपील की।


श्री अरविन्द भाई ओझा जी ने स्वयं भी संकल्प लिया व संकल्पित लक्ष्य प्राप्ति का आशीर्वाद संदीप त्यागी रसम व बीटीएसएस को प्रदान किया।
कथा के बाद चर्चा में यात्रा की तैयारी की समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से अरविंद भाई ओझा, विजय मान, संदीप त्यागी रसम, राजेश, योगीराज डॉ पवन कंसल, गजेन्द्र मित्तल, मनोज जैन, अमित आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!