साईं क्लासेस कोचिंग सेंटर में मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

मैडल पाकर खिल उठे मेधावी छात्र छात्राओं के चेहरे

मेधावी छात्र छात्राओं ने खुद बताई अपनी सफलता की जुबानी

सुजौली के साईं क्लासेज कोचिंग सेंटर में
पढ़ते हैं मेधावी छात्र

जिला ब्यूरो चीफ उदय कुमार मौर्य

माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा के परिणाम जारी हुए थे। तहसील मोतीपुर अंतर्गत ग्रामसभा सुजौली मे स्थित साईं एकेडमी कोचिंग सेंटर मे पढ़ने वाले वाले छात्र – छात्राओं ने अपने विद्यालय व कोचिंग सेंटर का नाम रोशन किया है।


जिनमे
1. देव प्रकाश सिंह (हाई स्कूल) 91.5%

2. आज़म खान (हाई स्कूल) 86%

3. अर्शी खान (इंटरमीडिएट) 78%

4. अनामिका मौर्या (इंटरमीडिएट) 71%

5. आदित्य गुप्ता ( हाई स्कूल) 70%

छात्र – छात्राओं ने अंक प्राप्त किये। विद्यार्थीयो ने बताया कि हमारे इतने अच्छे अंक प्राप्त होने का श्रेय हमारे माता – पिता व गुरुजनो को जाता है। जिन्होंने हमे इतना काबिल बनाया कि आज हमे अपने आप पर गर्व हो रहा है कि हम उन माता – पिता की संतान है जिन्होंने दिन – रात मेहनत करके हमे पढ़ाया और और इस बात का भी गर्व है कि हम उस साई क्लासेज कोचिंग सेंटर मे हमने पढ़ा जहाँ अध्यापक सिर्फ वेतन के लिए नही बल्कि बच्चों के अच्छे भविष्य की कामना करते है।

इस दौरान सभी बच्चों ने बताया कि वो एमबीबीएस करना चाहता है कोई नेट की तैयारी करना चाहता है तो कोई आईटी इंजीनियर बनना चाहता है

error: Content is protected !!