श्री बिहारी मोटेश्वर महादेव मंदिर में शिव महापुराण कथा का हुआ आयोजन

राजेश गौतम

फतेहपुर/
श्री बिहारी जी मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में श्री शिव महापुराण कथा एवं धर्म कर्म ज्ञानोपदेश मुख्य यजमान श्रीमती कमला त्रिपाठी श्री केशव राम त्रिपाठी सुंदर नगर की उपस्थिति में कथा व्यास स्वामी पवन देव महाराज जी के श्रीमुख से कथा कही गई।आज की कथा में राजा हिमांचल की नगरी में उनकी पुत्री के विवाह की तैयारियों की कथा सुनाई गई जिसमें नारी सशक्तिकरण मां की ममता और नारी के त्याग का वर्णन किया गया तथा कल शिव विवाह की तैयारियों के लिए सनातन धर्म प्रचार मंच कमेटी को दिशा निर्देश देते हुए कथा मंडप को हिमाचल नगरी के रूप में तैयार करने हेतु पूज्य स्वामी जी के द्वारा भव्य बारात का आयोजन और महिलाओं के द्वारा बारात के स्वागत हेतु खानपान की व्यवस्थाओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई। साथ ही समस्त श्रोताओं एवं निवासियों को बरात में प्रतिभाग करने हेतु समय देने की भी अपील की गई।

इस अवसर पर सनातन धर्म प्रचार मंच फतेहपुर आयोजक मंडल/ सक्रिय सदस्य बीपी पांडे, भोला प्रसाद मिश्र ,शोभा सिंह ,राजकिशोर अग्निहोत्री, पुत्तन बाजपेई, राकेश तिवारी प्रमोद द्विवेदी संतोष सिंह राजू प्रेम शंकर मिश्र प्रवक्ता तथा सहयोगी संगठन श्री बिहारी जी मोटेश्वर महादेव विकास समिति फतेहपुर के आचार्य रवि शंकर मिश्र का अथक सहयोग सहित तमाम भक्तगण उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी अजय सिंह चौहान मीडिया प्रभारी सनातन धर्म प्रचार मंच के द्वारा दी गई।

error: Content is protected !!