आखिरकार पश्चिम सरीरा पुलिस के ऊपर ऐसा कौन सा दबाव है कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने में कतरा रही खाकी

निहाल शुक्ला यू पी फाइट टाइम्स पश्चिम सरीरा

कौशांबीl बता दें कि पश्चिम शरीरा थाना इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में कोतवाल की मिलीभगत से रोड में बालू ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से निकल रहे हैं यहां तक की पश्चिम सरीरा पुलिस खड़ी हो करके देख रही है वही ओवर लोड वाहन निकल रहे हैं आखिर पश्चिम सरीरा पुलिस क्यों नहीं कर रही है बालू वालों वाहन खिलाफ कार्रवाई

जहां उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सड़क को गड्ढा मुक्त कर रही है वहीं पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कटरी रोड में ओवरलोड वाहन निकल निकल कर सड़क को गड्ढे में तब्दील कर रही है

क्या इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को नहीं है या फिर उनकी भी मिलीभगत से निकल रहे हैं ओवरलोड वाहन बार-बार खबरों के माध्यम से उच्च अधिकारियों को सूचित किया जा रहा है उसके बाद भी पश्चिम सरीरा कोतवाल के ऊपर नहीं हो रही है कोई कार्यवाही आखिर क्यों पूछ रही जनता।

उच्च अधिकारियों द्वारा कब करेंगे पश्चिम सरीरा कोतवाल के ऊपर कार्यवाही लोगों के बीच बना चर्चा का विषय यहां तक की ओवरलोड वाहनों के वजह से सड़क में आए दिन राहगीरों को दुर्घटना का सामना करना पड़ता है फिर भी पश्चिम सरीरा पुलिस जान कर भी बनी है अनजान

error: Content is protected !!