चरवा थाना अध्यक्ष ने प्रत्याशियों की बुलाई बैठक

दिलीप कुमार पाण्डेय संवाददाता यू पी फाइट टाइम्स

चायलकौशाम्बी। नगर निकाय चुनाव आदर्श चुनाव संहिता का कड़ाई से पालन हेतु चरवा थाना अध्यक्ष ने थाना प्रांगड़ में नगर निकाय चुनाव में नगर पंचायत चरवा के अध्यक्ष एवम सभासद प्रत्याशियों की एक आवश्यक बैठक बुलाई इस बैठक में थाना अध्यक्ष अलोक कुमार ने क्रमवार महत्वपूर्ण सुझाव और दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा सार्वजनिक स्थानों,धार्मिक स्थलों में कोई भी प्रत्यासी अपना पोस्टर नही चिपकायेगा हर हाल में आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करेगा मोटरसाइकिल जुलूस में सीमा से अधिक लोग सवारी नही करेंगे,जबरिया किसी के घर प्रतिष्ठान में पोस्टर नही लगाएंगे, रोड़ को किसी तरह बाधित नही करेंगे,कोई अवैध कार्य करता है उसकी सिफारिश नही करेंगे रैली ,जुलूस बिना परमिशन के कोई प्रत्यासी नही निकलेगा किसी प्रत्यासी ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया तो सम्बंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी,

इस अवसर पर प्रमुख पार्टी भाजपा,कांग्रेस,सपा,बसपा के प्रतिनिधि सहित निर्दलीय प्रत्याशियों के प्रतिनिधि एवम अधिकतर सभासद प्रत्यासी मौजूद रहे

error: Content is protected !!