विधुत विभाग की लापरवाही, दो मवेशीयों की मौत,एक युवक की हालत नाजुक

जिला ब्यूरो चीफ उदय कुमार मौर्य

लकड़ी के खम्भे पर निकाला गया था हाई टेन्शन तार, खम्भे के टूटने से हुआ बड़ा हादसा

जनपद बहराइच के मिहींपुरवा तहसील अन्तर्गरत ग्रामसभा पैरुवा के मजरा अहिरन पैरूवा में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत व एक युवक की हालत गम्भीर | चश्मदीदों की मानें तो बीते शाम दीपू पुत्र माधव उम्र करीब 18 वर्ष मवेशियों को चरा कर के घर लौट रहा था | 11000 वोल्टेज की तार लकड़ी के खम्भे पर लगी थी हल्की सी हवा के झोंकों में खम्भा टूट कर गिर गया और तार में करंट होने की वजह से मवेशी चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी |मवेशियों को तड़पता देख दीपू बचाने गया और तार के चपेट में आ गया करंट के झटके से दूर जा गिरा गनीमत रही कि कुछ दूरी पर और लोगों ने देख लिया और आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर भेज दिया |जहाँ दीपू की हालत नाजुक होने की वजह से जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया |

ग्रामीणों का कहना है की पूरी घटना बिधुत विभाग की लापरवाही की वजह से हुई है |जहाँ सरकार हाइटेंशन तार के लिए उपयुक्त पोल का प्रावधान है आखिर वहाँ लकड़ी का पोल क्या कर रहा था |यह घटना कहीँ न कहीं प्रशासन पर कई प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है |

मामला संज्ञान में आया है ,जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी :- एस डी ओ बिधुत मिहींपुरवा

error: Content is protected !!