कैलाश मानसरोवर मुक्ति महासंकल्प के साथ मिला संदीप त्यागी रसम को गोरक्षपीठ चुनचुन गिरि मठ का आशीर्वाद

ब्यूरो चीफ प्रमोद केसरवानी

गाज़ियाबाद। ग्रेटर नोएडा स्थित बीजीएस स्कूल में चुनचुनगिरि मठ नाथ पंथ द्वारा रविवार को शाम एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जस्टिस (रि) शम्भुनाथ श्रीवास्तव ने की दक्षिण भारत में यह मठ नाथ सम्प्रदाय का सबसे पुराना मठ है। उत्तर भारत में गोरखपुर में नाथ सम्प्रदाय का बड़ा केंद्र है, जिसके प्रमुख योगी आदित्यनाथ वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के प्रमुख 35 संगठन के प्रतिनिधियों ने एकत्रित होकर सनातन संस्कृति के संवर्धन रक्षण पर विमर्श किया।

गुरु गोरखनाथ जी की शिक्षा संदेश का प्रचार प्रसार करने, समाज के वंचित हिस्से को समाज की मुख्य धारा में लाने तथा आर्थिक रूप से सबल बनाने हेतु चर्चा हुई।
संदीप त्यागी रसम पश्चिम क्षेत्र अध्यक्ष भारत तिब्बत समन्वय संघ ने कैलाश मानसरोवर मुक्ति महासंकल्प जनजागरण यात्रा जोकि उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव के बाद गोरखपुर से दिल्ली देहरादून तक 28 जिले में जनजागरण करते हुए चलने की जानकारी दी।
बैठक के सूत्रधार डॉ पीएन राय रहे कर्नाटक स्थित चुनचुनगिरि मठ का उत्तर भारत में कार्यभार संभाल रहे पूज्य आनन्दनाथ जी महाराज व पूर्व लोकायुक्त छत्तीसगढ़ वर्तमान में यूएनओ के साथ कार्यरत जस्टिस (रि)शंभूनाथ श्रीवास्तव के सानिध्य में कैलाश मानसरोवर मुक्ति महासंकल्प जनजागरण यात्रा की चर्चा करते हुए संकल्प कराया।
आनन्द नाथ स्वामी जी ने भारत तिब्बत समन्वय संघ यात्रा सहसंयोजक संदीप त्यागी रसम को यात्रा की सफलता का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूज्य स्वामी आनंद नाथ जी, जस्टिस शंभू नाथ श्रीवास्तव, डॉक्टर पी एन राय, संदीप त्यागी रसम, प्रो हेमलता, एडवोकेट सतीश पांडे, एडवोकेट मनोज राय, राजवीर सिंह, निरंजन सिंह आर्य, आशीष भारती, किरण पाल त्यागी, संजय सिंह, वीरेंद्र बांगरू, निशांत जिंदल, समाज सेवी जिम्मी सिंह आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!