पश्चिमशरीरा पुलिस व एसओजी टीम ने मादक पदार्थ तस्करों के कब्जे से लाखों रुपये का गांजा बरामद किया

आर पी यादव ब्यूरो चीफ यू पी फाइट टाइम्स
कौशाम्बी

*कौशाम्बी…. पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर जनपद मे चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर व क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक कुमार सिंह के कुशल निर्देशन मे अभिलाष तिवारी थानाध्यक्ष पश्चिम शरीरा के नेतृत्व मे और स्वाट टीम प्रभारी सिद्दार्थ सिंह के सहयोग से तीन अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा मे अवैध गांजा बरामद करने मे सफलता मिली है । जनपद मे अपराध और अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है थानाध्यक्ष पश्चिमशरीरा व चौकी इंचार्ज बैरमपुर जनार्दन सिंह गढी बाजार मे वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी एक मोटर साइकिल आती दिखाई पडी उसे रोकने की कोशिश की गयी तो वह भागने लगा जिसे दौडाकर पकड लिया गया

पकडा गया युवक आशीष सिंह पुत्र गया प्रसाद सिंह (19) निवासी ग्राम खण्डेहा थाना मऊ जनपद चित्रकूट था उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से गांजा बरामद किया। पूंछताछ मे उसने बताया कि अंधावा पुलिया के पास दो लोग भारी मात्रा में गांजा लिए खडे । इस सूचना पर इलाके मे भ्रमणशील रही स्वाट टीम प्रभारी सिद्दार्थ सिंह को भी सूचना दी गयी । दोनो टीमों ने मिलकर बताए गये स्थान अंधावा नहर पुलिया के पास दबिस दिया तो नहर किनारे दो लोग बोरी मे गांजा लिए खडे मिल गये। पूंछताछ के दौरान एक युवक ने अपना नाम रेहान अहमद पुत्र अफसार अहमद (32) निवासी ग्राम बसेडी उपरहार थाना संदीपनघाट व दूसरे ने इदरीश अहमद पुत्र लल्लन (51) ग्राम बसेडी थाना संदीपनघाट बताया है। तीनों के कब्जे से सैंतीस किलो पचास ग्राम गांजा बरामद किया गया। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय भेजा गया पुलिस की इस कार्यवाही से मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो मे हडकंप मचा है।

error: Content is protected !!