गांव में अधूरे शौचालय में पूर्व प्रधान के ऊपर पैसा निकालने का आरोप लाभार्थियों ने शौचालय के गढ्ढे किया बंद

राजेश गौतम

देवमई /फतेहपुर
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत जरारा में शौचालय का मामला इन दिनों तेजी से गर्मा गया है जहां गांव पसियापुर में बने अधूरे शौचालय को लेकर कई बड़े सवाल खड़े हुए गांव में ग्राम पंचायत के द्वारा लगभग 28 से 30 शौचालय बनाए गए जहां 4 शौचालय जयकरण रामबाबू सर्वेश रामशंकर के शौचालय अधूरे मिले शौचालय के लाभार्थियों ने पूर्व ग्राम प्रधान के ऊपर पैसा निकालने का आरोप लगाया लेकिन वही ग्राम प्रधान ने बताया कि शौचालय ग्राम पंचायत के द्वारा बनवाए गए थे 4 से 6 लाभार्थी ऐसे हैं जिनके शौचालय मानक के आधार पर गड्ढे खुदवाए गए लेकिन इन लोगों ने बड़े गड्ढे की मांग की जो मानक के विपरीत था और शौचालय के छोटे गड्ढे मिट्टी से बंद कर दिए गए शौचालय का कमरा बना कर यह लोग किसी में गिट्टी भरी मिली तो किसी मोरंग भारी मिली तो किसी ने लकड़ी रखी ऐसे में बड़ा सवाल उठता है शौचालय लाभार्थियों ने पूर्व प्रधान को बदनाम करने के लिए गंभीर आरोप लगाए ग्राम प्रधान अरुण कुमार ने बताया कि जो धनराशि ग्राम पंचायत में शौचालय की बची थी उसे वापस कर दी गई है वही जब ब्लॉक अधिकारी देवमई से बात की गई तो उन्होंने कहा ग्राम पंचायत में ऐसा कोई मामला नहीं है जिनके शौचालय लिस्ट में थे वह कंप्लीट है लेकिन ग्रामीण उन शौचालयों का इस्तेमाल न करें तो इसकी जिम्मेदारी किसी की नहीं होगी जो शौचालय के ग्रामीण पात्र हैं उनकी जांच करके लाभार्थियों को लाभ दिया जाएगा

error: Content is protected !!