कुएं में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

फायर ब्रिगेड व पीआरबी ने मशक्कत से निकाला शव

राजेश गौतम

चौडगरा/फतेहपुर-जनपद के औंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ाहार गांव के पास कुएं में एक युवक का शव बरामद हुआ।


सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम एफएसओ विनय कुमार सिंह ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात कानपुर नगर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के सिकठिया गांव के चार युवक परवेश 30 वर्ष पुत्र मुन्नी लाल,संतोष कुमार पुत्र राम औतार ,पिंटू पुत्र धर्मेंद्र कुमार और सर्वेश बड़ाहार के रिश्तेदार के यहां आए थे।रिश्तेदार ने गांव किनारे पुराने कुएं में कबूतरों का शिकार करने के लिए बुलाया था।

करीब 11बजे कुए के पास दारू पीने के बाद कुएं में जाल डाला गया। मौके से कुएं के पास खाली शराब की बोतलें पड़ी हुई मिली है । कुएं के अंदर जाल में फंसे कबूतरों को पकड़ने के लिए परवेश उतरा था। परिजनों के मुताबिक उक्त चारों युवकों ने परवेश को धक्का देकर कुएं में गिरा दिया। वहीं घटना के बाद चारों युवक मौके से फरार हो गए। सिकठिया प्रधान आकाश सिंह को संतोष और सर्वेश ने घटना की जानकारी दिया था गुरुवार की सुबह बगल में झोपड़ी डाले कमलेश खेत मालिक शिवकुमार ने रात की घटना का जिक्र ग्रामीणों से किया।वहीं बड़ाहार गांव के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए कुएं में जाल और एक युवक पड़ा दिखाई दिया। जिसे निकालने का प्रयास किया गया।जिसकी सूचना पुलिस को सूचना दी गई ।मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया वहीं सिकठिया गांव से भारी संख्या में घटनास्थल पर लोग पहुंच गए। पुलिस ने संतोष और सर्वेश को हिरासत में ले लिया । परिजनों के पहुंचने के पहले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने पर परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा काटा। मृतक युवक के घर मे पालन पोषण करने वाला क़ोई नहीं बचा मृतक के घर मे पत्नी सविता व चार छोटे छोटे बच्चे सुमन, शुभी नैना, रौनक़ का रो रोकर बुरा हाल है मृतक युवक के भाई की मृत्यु 6 माह पूर्व कैसर के चलते हुआ था तथा अभी 15 दिनों पहले पिता की बीमारी के चलते मौत हो गई थी।

औग पुलिस पुरे मामले की जांच मे जुट गई है।

error: Content is protected !!