मनरेगा से बना अमृत सरोवर तालाब ग्रामीणों ने स्वच्छता और सुंदरता की किया तारीफ रोजगार पाकर ग्रामीणों के खिले चेहरे

यूपी फाइट टाइम्स
राजेश गौतम

बिंदकी फतेहपुर
मलवां ब्लाक के शाहजहांपुर गांव में मनरेगा के तहत अमृत सरोवर तालाब बनकर तैयार हुआ तो ग्रामीणों के चेहरे खिले रोजगार के तहत कई महीनों तक ग्रामीणों को काम मिलता रहा सुंदर और स्वच्छ पानी तालाब में देखते ही ग्रामीणों ने बहुत तारीफ किया लगभग 17 से 18 लाख की अनुमानित लागत से मनरेगा के तहत तालाब की खुदाई व विकास कराया गया

जिले के कई उच्च अधिकारी ने तालाब का निरीक्षण किया ग्रामीण कैलाश माया पुत्री कैलाश ज्योति पुत्री कैलाश खुशबू पुत्री अरविंद ज्योति पुत्री रामबाबू शिवम पुत्र अरविंद दीपू पुत्र राजाराम आदि तमाम ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा के तहत कई महीनों तक सैकड़ों ग्रामीणों को रोजगार दिया गया जिनकी मेहनत का पैसा समय-समय पर मिलता रहा

इस तालाब को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए कड़ी मशक्कत की गई तालाब के ठीक बगल में शीतला मां का मंदिर भी बना हुआ है जो तालाब का घाट शीतला मां घाट के नाम से रखा गया है तालाब के किनारे किनारे गांव के गंदा पानी जाने के लिए बड़ा नाला की खुदाई कराकर पक्का नाला बनाया गया और गांव का गंदा पानी नाले के द्वारा गांव के बाहर जाने के लिए जगह बनाई गई ग्रामीणों ने बताया कि शायद मलवा ब्लाक में ऐसा कोई तालाब ग्राम पंचायत में नहीं बनाया गया जो एक सुंदरता की मिसाल दे रहा है विकास की बात करें तो ग्रामीणों का कहना है कि गांव में विकास कार्य सभी लगभग धीरे-धीरे से पूरे हो रहे हैं

वही रोजगार सेवक बृज भूषण पाठक कहते हैं कि अमृत सरोवर तालाब बनाने के लिए कड़ी मेहनत और लगभग 17 से 18 लाख की धनराशि खर्च हुई है जो तालाब में पानी भरा हुआ है यह प्रकृति की देय है आगे तालाब में सुंदरता के लिए वृक्ष लगाए जा रहे हैं अभी भी अमृत सरोवर तालाब में सुंदरता बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों को रोजगार भी मिलता रहता है और समय-समय पर उनकी मेहनत मजदूरी का पैसा भी मिलता रहता है जिससे ग्रामीण अति प्रसन्न और अपने घर परिवार का भरण पोषण करते रहते हैं

error: Content is protected !!