भगवान भरोसे चल रहा स्वास्थ्य केंद्र बकेवर डॉक्टर की मनमानी कवरेज के दौरान फार्मेसिस्ट ने मीडिया के कैमरे कराए बंद

राजेश गौतम

बकेवर /फतेहपुर
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बकेवर में डॉक्टर की घोर लापरवाही व मनमानी इन दिनों चरम सीमा पर है फार्मेसिस्ट के भरोसे अस्पताल की पूरी जिम्मेदारी हो गई आखिर क्या चल रहा है अस्पताल में जैसे ही मीडिया पत्रकार अस्पताल में कवरेज करने पहुंचे तो फार्मेसिस्ट ने अपनी तानाशाही दिखाई और कैमरे बंद करा दिए और आईडी कार्ड मांगने लगा आखिर क्या है ऐसा जो मीडिया के कैमरे बंद करा दिए बड़ा सवाल उठता है

कुछ दिन पहले अस्पताल चालू हुआ लगभग महीनों से तैनात डॉक्टर नहीं आ रहे हैं फार्मेसिस्ट और एक वार्ड बॉय के भरोसे पूरा अस्पताल चल रहा है ग्रामीण क्षेत्र की जनता भीड़ लगाकर दवा लेने का इंतजार कर रही है आखिर फार्मेसिस्ट क्या दवाइयां दे रहा है इसकी पुष्टि नहीं है बिना डॉक्टर के फार्मेसिस्ट दवाइयां वितरण कर रहा है बात करें पेयजल की तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बकेवर में हैंडपंप में दूषित पानी आने की ग्रामीणों ने बात कही है भीषण गर्मी तेज धूप में क्षेत्र की जनता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाती है तो हैंडपंप का पानी गंदा निकलना यह बड़ा सवाल उठता है आखिर पेयजल के लिए क्यों भटकना पड़ता है क्या फिर इसी पानी का स्वास्थ्य केंद्र में इस्तेमाल किया जाता है जैसे ही कवरेज करने अस्पताल में पत्रकार पहुंचे तो फार्मेसिस्ट तानाशाही से कैमरा बंद करवा दिया और पत्रकार से आईडी कार्ड मांगने लगा पत्रकार ने कहा की आईडी कार्ड चिकित्सा प्रभारी को दिखाएंगे तो बदसलूकी करने फार्मासिस्ट ने कोशिश किया

हालांकि इस मामले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवमई डॉ विमलेश कुमार ने कहा कि शुरुआत में बकेवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की तैनाती हुई लेकिन महीनों से वह नहीं आ रहे और ना ही कोई कांटेक्ट हो पा रहा है मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है स्टाफ की काफी कमी है कुछ तकनीकी समस्याएं भी हैं जिसे स्वास्थ्य विभाग जल्द ही समस्या का समाधान करने में लगा हुआ है लेकिन फार्मेसिस्ट ने मीडिया के साथ अगर कैमरे बंद कराएं उसकी जांच की जाएगी

error: Content is protected !!