क्षेत्राधिकारी द्वारा स्ट्रांग रूम की गई निरीक्षण

आर पी यादव ब्युरो चीफ

कौशाम्बी। नगर पंचायत व नगर पालिका के चुनाव मत पेटिका बाबू सिंह डिग्री कॉलेज सैयारा में रखी गई है, जहां पर सिराथू क्षेत्राधिकारी दौरा स्ष्टांग रूम का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी द्वारा सुरक्षा में लगे अर्धसैनिक बलों को दिशा निर्देश जारी किया गया, सिराथू क्षेत्र के नगर पंचायत चुनाव की मत पेटिका बाबू सिंह डिग्री कॉलेज अर्दली रूम में रखी गई है ,सिराथू क्षेत्राधिकारी अवधेश विश्वकर्मा द्वारा पुलिस बल के साथ स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान दिशा निर्देश जारी करते हुए सभी जवानों को उपस्थित रजिस्टर चयन‌ किया गया, क्षेत्राधिकारी द्वारा स्ट्रांग रूम की रखवाली में लगे अर्धसैनिक बलों को दिशा निर्देश जारी करते हुए क्षेत्राधिकारी ने कहा कि कोई भी नेता या पार्टी कार्यकर्ता स्ष्टांग रूम के 100 मीटर दायरे पर नहीं पहुंचना चाहिए यदि कोई जबरन स्ट्रांग रूम तक आने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए 13 मई को मतगणना होगी इससे पहले कोई भी प्रत्याशी व कार्यकर्ता सभासद स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंचना चाहिए।

error: Content is protected !!