नारी शक्ति संकुल संघ की बैठक का सुजौली में हुआ आयोजन

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्राम संगठन और समूह को मजबूत करना रहा

जिला ब्यूरो चीफ उदय कुमार मौर्य

नारी शक्ति संकुल संघ में कुल 50 ग्राम संगठन की महिलाएं हैं शामिल

बहराइच जिले से 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुजौली में नारी शक्ति संकुल संघ की विजन 3 ट्रेनिंग का समापन किया गया इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य ग्राम संगठन और समूह को मजबूत करना और अधिकारियों की जिम्मेदारी व समाज में परिवर्तन समाज की जागरूकता के कार्यक्रम के अंतर्गत नारी शक्ति संकुल संघ की 50 ग्राम संगठनों की महिलाओं को ट्रेनिंग दी गई जिसमें स्टेट से कामिनी साहू ट्रिप के संदीप सिंह आई पीआरपीसीएलएफ के अर्पण व संदीप सिंह आदि मौजूद रहे

इस दौरान ट्रेनिंग ग्राम संगठन व समूह को मजबूत करने व कमेटी के द्वारा गांव में काम करने की ट्रेनिंग दी गई

इस दौरान नारी शक्ति संकुल संघ के अध्यक्ष राधा ,सचिव हेनवती, कोषाध्यक्ष उर्मिला के द्वारा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करवाया गया

नारी शक्ति संकुल संघ की बैठक के दौरान 50 ग्राम संगठनों के अध्यक्ष, सचिव सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

error: Content is protected !!