वैश्विक सुगम्यता जागरूकता दिवस के अवसर पर सी.आर.सी. लखनऊ द्वारा आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ

लखनऊ दिनांक 18 मई 2023 को वैश्विक सुगम्यता जागरूकता दिवस पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार के सचिव श्री राजेश अग्रवाल, आई0ए0एस0 की प्रेरणा पर समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (सी.आर.सी.) लखनऊ द्वारा दिव्यांगजनों हेतु सम्पूर्ण सुगम्यता कायम करने के ध्येय से विभिन्न प्रकार के आॅनलाइन एवं आॅफलाइन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

जिसके क्रम में प्रयास राजकीय शारीरिक रूप से अक्षम बालकों का विद्यालय, मोहान रोड के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमान विजय बिष्ट, पूर्व प्रबन्धक, टाटा एक्सेसबिलिटी यूनिट एवं सदस्य हेंडीकेयर के द्वारा उद्बोधन प्रदान किया गया तथा कार्यक्रम का उद्घाटन श्री बृजेश चैधरी, प्रधानाचार्य, प्रयास विद्यालय के कर कमलों द्वारा किया गया। अगली कड़ी में विशेष आवश्यकता वाले विधार्थियों हेतु सुगम्य विद्यालय वातावरण के निर्माण एवं सुगम्य शिक्षण की जागरूकता के संदर्भ में आदरणीय सम्पदा शेवड़े, राष्ट्रीय अध्यक्ष, परकिन्स इण्डिया के द्वारा आॅनलाइन माध्यम से अपनी विशेषज्ञता रखी गयी।

इसी कड़ी में श्रीमती श्रमिस्टा बसु, प्रधानाचार्या, आशा पब्लिक स्कूल के द्वारा विशेषज्ञता प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में अपने उद्बोधन प्रदान करते हुए सी0आर0सी0, लखनऊ के निदेशक श्री रमेश पाण्डेय जी ने कहा कि वर्तमान समय दिव्यांगजनों हेतु कुशल सुगम्यता स्थापित करने एवं सम्पूर्ण सुगम्यता प्रदान करने का है। जिसके क्रम में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव श्री राजेश अग्रवाल, आई0ए0एस0, सचिव, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अभिनव प्रयास निरन्तर गतिमान हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उनके अभिभावक, माता-पिता तथा पुनर्वास विशेषज्ञ सम्मिलित हुए। सभी ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशन्सा की।

error: Content is protected !!