कैलाश मानसरोवर मुक्ति महा संकल्प जन जागरण यात्रा पहुंची अयोध्या, हुआ जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ प्रमोद केसरवानी

अयोध्या। भारत तिब्बत समन्वय संघ के द्वारा गोरक्ष पीठ गोरखपुर से प्रारंभ हुई कैलाश मानसरोवर मुक्ति महा संकल्प जन जागरण यात्रा अयोध्या बाईपास स्थित संकट मोचन हनुमान किला मंदिर पहुंची, जहां अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद द्वारा यात्रा में शामिल यात्रा संयोजक रामकुमार सिंह, संघ के राष्ट्रीय महामंत्री विजय मान, सहसंयोजक संदीप त्यागी रसम , सारंग मान के साथ स्वामी डॉ. विनय का स्वागत किया गया। इसके उपरांत सभी लोगों ने श्री राम जन्मभूमि पहुंचकर रामलला के दर्शन पूजन किए, हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और यात्रा के अगले पड़ाव के लिए रवाना हो गए।
सहसंयोजक संदीप त्यागी रसम ने बताया कि यह पूरा कार्यक्रम भारत तिब्बत समन्वय संघ के जिला अध्यक्ष, अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के जिला उपाध्यक्ष, मसौधा गन्ना समिति के चेयरमैन संतोष सिंह के संयोजन में किया गया।
यात्रा के संयोजक रामकुमार सिंह ने कहा कि वर्ष 1959 से चीन द्वारा तिब्बत पर कब्जा करने से हम सनातनी समाज को अपने आराध्य देव भगवान शिव की पूजन अर्चन करने में कठिनाइयां आ रही हैं, इन कठिनाइयों को दूर करने के उद्देश्य से कैलाश मानसरोवर महा संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया है। इस यात्रा के माध्यम से भारतीयों में भगवान शिव के प्रति प्रेम एवं राष्ट्र हित चिंतन का प्रयास किया जा रहा है तथा चीन निर्मित वस्तुओं को बहिस्कृत करने का आह्वाहन किया जा रहा है। सभी राष्ट्र हित चिंतकों को इस यात्रा में मदद करने की आवश्यकता है, जिससे हमारा राष्ट्र सशक्त हो और विश्व गुरु बन सके। सहसंयोजक संदीप त्यागी रसम ने बताया कि कैलाश मानसरोवर मुक्ति महासंकल्प जनजागरण यात्रा दिनांक 19 मई को गोरखपुर से अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, आगरा, मथुरा, वृन्दावन, दिल्ली, गजप्रस्थ, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रूड़की, हरिद्वार से देहरादून 25 मई को पहुंचेगी। जनजागरण यात्रा संकल्प कराते हुए अपने 21 करोड़ संकल्प लक्ष्य पूर्ति हेतु चलेगी।


इस अवसर पर अमर सिंह, राजेश कुमार सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष क्षत्रिय कल्याण परिषद, सूर्यभान सिंह, अंबरीश सिंह, देवेंद्र प्रसाद सिंह, भूपेंद्र सिंह, अनिल सिंह, रविंद्र सिंह, संतोष सिंह, भास्कर सिंह, रतन सिंह, चंद्रदेव सिंह, पृथ्वीराज सिंह, अमरदीप सिंह, नागेंद्र सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, शिव कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, भगत सिंह, शिवम सिंह, आयुष सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, ओम प्रकाश यादव, मुन्ना सिंह, धीरेंद्र बहादुर सिंह, आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!