सिरिसिया गांव के ट्रांसफार्मर जलने से कई दिनों से बिजली गुल

अंधेरा के कारण जंगली जानवरों की खतरा से भयभीत ग्रामीण

यूपी फाइट टाइम्स
अजमेर आलम

गौनाहा / प्रखंड के मटियरिया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 6 व 7 सिरसिया गांव मे विगत कई दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली गुल हो गई है। जिसके चलते गांव वालों की मुश्किलें बढ़ गई है। ग्रामीण को रात में जंगली जानवरों से खतरा का भय तो डरा ही रहा है साथ में बिजली से चलने वाली सभी उपकरण भी ठप पड़े हैं। वही खराब ट्रांसफार्मर को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया है। स्थानीय वार्ड सदस्य राम अयोध्या खोजवार, मिंटू महतो वही ग्रामीण उमाकांत महतो, अच्छेलाल राम, अनिल राम, छोटे लाल महतो, उमेश महतो, अयोध्या राम, राजकुमार राय, सुंदर पति देवी, हसीना खातून, रंजना देवी, रंभा देवी, कजली देवी, अमरावती देवी ने बताया कि विगत पांच रोज पहले तेज आंधी और बारिश में मेघ गर्जन के साथ जोरदार आवाज सुनाई दिया उसी समय से बिजली की सप्लाई बंद हो गया। जब हम लोगों ने बेलसंडी ग्रिड में इसकी सूचना दी तो वहां से बिजली मिस्त्री आकर देखा और बाद में उन लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर जल गया है। विदित हो कि यह गांव वाल्मीकि टाइगर रिजर्व गोवर्धन वन परिक्षेत्र से महज 500 मीटर की दूरी पर अवस्थित है। जहां प्रत्येक साल जंगली जानवरों के हमला से लोगों को जान गवाने का मामला सामने आता रहता है। वही इस संदर्भ में बिजली विभाग के जेई रमेश कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट विभाग को कर दिया जा रहा है। जल्द ही वहा ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कर बिजली बहाल कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!