पुलिस से न्याय न मिलने का आरोप लगते ही बालिका के मौत के जिम्मेदारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिग छात्रा की जहर खाने से हुयी मृत्यु का पुलिस ने किया खुलासा

संवाददाता निहाल शुक्ला

कौशाम्बी। थाना पश्चिम शरीरा क्षेत्र के एक स्कूल की बालिका ने छेड़खानी से तंग होकर जहर पीकर आत्महत्या कर लिया मामले में थाना पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगे थाना पुलिस से बार-बार छात्रा छेड़खानी की शिकायत कर रही थी लेकिन पुलिस ने कार्यवाही नहीं की पुलिस से न्याय न मिलने पर छात्रा ने जहर पीकर आत्महत्या कर लिया पुलिस पर आरोप लगते ही पुलिस ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है और उन पर मुकदमा दर्ज कर दिया है

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बालिका के आत्महत्या किए जाने के मामले में पॉक्सो एक्ट बनाम अनुज द्विवेदी पुत्र अवधेश द्विवेदी निवासी गलेहरा थाना धाता जनपद फतेहपुर पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आया है कि आरोपी अनुज द्विवेदी मृतक बालिका से प्रेम करता था तथा मृतका भी उससे प्रेम करती थी इसी बीच आरोपी अमरदीप तिवारी पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी गोराजू थाना पश्चिम शरीरा भी मृतका को पसंद करने लगा और मृतका की मां के पास शादी का प्रस्ताव लेकर गया जिसपर मृतका की मां द्वारा यह कहकर इनकार कर दिया गया कि हमारी पुत्री अभी पढ़ाई करती है और अभी छोटी है उसकी शादी की उम्र नहीं है फिर भी अमरदीप मृतका से फोन से व फेसबुक से बात करता रहा, मिलता रहा तथा शादी के लिये जिद करता रहा आरोपी अनुज द्विवेदी भी मृतका से मिलता व बात करता रहा 17 मई 2023 को सुबह करीब 08.30 बजे आरोपीगणों द्वारा मृतका से मिलकर यह पूछा गया कि किसे प्रेम करती हो इस बात पर मृतका द्वारा अभी कुछ भी बताने से इनकार कर दिया गया इस विवाद के बाद मृतका द्वारा आरोपीगणों के पहुचने से पहले पानी की बोतल में जहर सल्फास मिलाकर पी लिया गया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। आरोपी अनुज द्विवेदी मृतका के चचेरे मामा का लड़का है। दोनों अभियुक्तों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार कर लिया गया है मुकदमें को धारा 306 भादवि में तरमीम कर अग्रिम विवेचना प्रचलित है थाना पश्चिम शरीरा पुलिस द्वारा दोनो अभियुक्तों को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

error: Content is protected !!