गोष्ठी का आयोजन कर बच्चों को दिलाई गई पर्यावरण संरक्षण की शपथ

मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट के संबंध में गोष्ठी का हुआ आयोजन

फूलमती सेवा संस्थान में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया गया जागरूक

जिला ब्यूरो चीफ उदय कुमार मौर्या

बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन के निर्देशन में सुजौली रेंज के फूलमती सेवा संस्थान में गोष्ठी का आयोजन किया गया

वन विभाग ने मिशन लाइफ स्टाइल शुरू कर दिया है। इस मिशन में वन परिक्षेत्रों में अनेक जागरूकता और अन्य सफाई, भूमि और जलसंरक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन के दिशा-निर्देशानुसार लगभग एक महीने तक चलने वाले मिशन लाइफ स्टाइल अभियान के तहत कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग सातों रेंजो में बच्चो ओर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को स्वच्छ पर्यावरण के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रतिज्ञा भी दिलाई जा रही है। सुजौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मनोज के नेतृत्व में वन दरोगा अनिल कुमार पटेल ने बताया कि वन बैरियर और स्कूल में बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने सहित स्वच्छ पर्यावरण के लिए जीवन शैली को अपनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया।

इन कार्यक्रमों के दौरान लोगों को पर्यावरण के लिए जीवनशैली के अंतर्गत किस प्रकार सात कार्यशैली को अपनाकर पर्यावरण को स्वच्छ बना सकते हैं। स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण के लिए ऊर्जा की बचत, पानी का संरक्षण, प्लास्टिक का कम उपयोग, आर्गेनिक फार्मिंग, भोजन की बर्बादी को कम करना, पर्यावरण अनुरूप स्वस्थ जीवनशैली का अनुसरण करना जैसी जीवन शैली पर लोगों व स्कूली बच्चों को जानकारी दी गई
इस दौरान कार्यक्रम का आयोजन फूलमती शिक्षण सेवा संस्थान टपरा सुजौली पर किया गया इस दौरान अनिरुद्ध कुमार मौर्या प्रबंधक, उमेश कुमार प्रधानाध्यापक, शिक्षक मंगल ,बबीता मौर्या, संजू ,कमलेश मौर्या,अंजनी चतुर्वेदी के साथ वन विभाग के वन दरोगा अनिल कुमार पटेल वाचक सूरज शुक्ला ,विकास राजपूत के साथ काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण बच्चे मौजूद रहे।

error: Content is protected !!