न्यायालय में जमीन का मामला विचाराधीन होने के बावजूद दबंगों ने खड़ी फसल किया नष्ट अवैध कब्जा

पीड़ित परिवार को तहसीलदार ने जांचकर न्याय दिलाने का दिया आश्वासन

राजेश गौतम

✍️ बिंदकी /फतेहपुर जनपद के बिंदकी तहसील के अंतर्गत नसेनिया गांव के निवासी इस्लाम पुत्र न्यायमत की जमीन पर दबंगों ने खड़ी फसल को ट्रैक्टर से नष्ट कर दिया और जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया जिसका वीडियो शोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है पीड़ित ने आयुक्त प्रयागराज मंडल को एक तहरीर देते हुए बताया कि पीड़ित की स्थित भूमि ग्राम नसेनिया की गाटा संख्या 53/0.4200 हे0 भूमि में जुम्मन पुत्र न्यायमत के द्वारा जबरन खेत की मेड़ तोड़कर अपने रकबे में मिला लिया गया है। जहां पीड़ित/वादी इस्लाम पुत्र न्यायमत ने बताया कि वह मुकदमा बंटवारे में संतुष्ट नहीं है और प्रयागराज कमिश्नरी के न्यायालय में अपील दाखिल कर दिया है।

जहां पीड़ित ने आयुक्त प्रयागराज मंडल को एक तहरीर देते हुए कहा कि सहखातेदार को निर्माण कार्य व मेड तोड़ने से रोके जाने का आदेश जारी किया जाए जहां पीड़ित के मुताबिक वह इस संबंध में जनपद फतेहपुर के जिलाधिकारी को भी एक तहरीर दे चुका है फिर भी जिलाधिकारी के तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं पीड़ित के मुताबिक आयुक्त प्रयागराज मंडल के द्वारा उप जिलाधिकारी बिंदकी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने का आदेश जारी किया गया था। पीड़ित ने बताया कि आदेश जारी होने के बावजूद भी अभी तक उक्त मामले को लेकर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है।जहां 20 मई को समाधान दिवस पर पीड़ित ने पुनः एक शिकायती पत्र देते हुए उक्त मामले पर जबरन खड़ी फसल अवैध कब्जे को रोके जाने की गुहार लगाई है। हालांकि इस मामले में जैसे ही तहसीलदार बिंदकी से फोन पर बात की गई तो उन्होने कहा कि पीड़ित परिवार की शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी और न्याय दिया जाएगा जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाही की जाएगी।

नोट-वायरल वीडियो की पुष्टि यू पी फाइट टाइम्स नहीं करती।

error: Content is protected !!