रेफरल अस्पताल गौनाहा में 15 दिनों से बंद पड़े थे एंबुलेंस, उप मुखिया के प्रयास से 2 दिनों में हुआ चालू

उप मुखिया नागेन्द्र मौर्य के इस सराहनीय कार्य को लेकर पूरे प्रखंड में चर्चा जोरों पर हो रही है

यूपी फाइट टाइम्स
अजमेर आलम

गौनाहा / प्रखंड के रेफरल अस्पताल गौनाहा मे 15 दिनों से बंद पड़े एंबुलेंस को स्थानीय उप मुखिया नागेंद्र मौर्य के प्रयास से 2 दिन के अंदर चालू किया गया। बताते चलें कि इस प्रखंड के कुल 18 पंचायतों में लग-भग चार लाख की आबादी है जिसका जिला मुख्यालय से जिसकी दूरी लगभग 60 किलोमीटर है। जिसके लिए रेफरल अस्पताल गौनाहा में विभाग द्वारा तीन एंबुलेंस मुहैया करवाया गया था। लेकिन पिछले 15 दिनों से मात्र एक ही एंबुलेंस सुचारू रूप से चल रहा था बाकी के 2 एंबुलेंस गैरेज में बंद पड़े हुआ था। जिसके कारण बहुत से ऐसे इमरजेंसी के मरीजों को अनुमण्डल अस्पताल या जिला अस्पताल पहुंचाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। खासकर एक्सीडेंट केस में घंटों मरीज अस्पताल में छटपटाते नजर आ रहे थे। इस समस्या को देखते हुए स्थानीय उप मुखिया नागेंद्र मौर्य द्वारा शनिवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशि कुमार से मिलकर इसकी शिकायत की गई वही जल्द से जल्द तीनों एंबुलेंस को सुचारू नहीं करने पर जन आंदोलन की चेतावनी दी। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आई और अस्पताल प्रशासन द्वारा आज मंगलवार से तीनों एंबुलेंस को सुचारू सेवा बहाल कर दिया गया है।

error: Content is protected !!