बकेवर चौराहे पर सजी अवैध ट्रैवल्स बस स्टैंड में जमकर भीड़ राहगीरों को दिक्कत हो सकती बड़ी दुर्घटना

राजेश गौतम

बकेवर फतेहपुर
थाना क्षेत्र के चौराहे पर ट्रैवल्स अवैध बस स्टैंड लगने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बकेवर थाना के चंद कदम की दूरी पर जहानाबाद मार्ग में अवैध बस स्टैंड टूरिस्ट यानी ट्रैवल्स की दुकानें बनाकर धड़ल्ले से चल रही है आने जाने वाले यात्रियों की जमकर भीड़ इकट्ठा होती है जिससे चौराहे पर भीड़ इकट्ठा होने के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं

चौराहे पर शताब्दी एक्सप्रेस सुमन एक्सप्रेस मां वैष्णों चौहान एक्सप्रेस श्री अमर शक्ति एक्सप्रेस अवैध स्टैंड बनाकर ट्रैवल्स की दुकानें धड़ल्ले से चल रही हैं जिन की रोकथाम करने में बकेवर पुलिस अभी तक नाकाम है सूत्र कहते हैं कि ट्रैवल्स बस स्टैंड दुकान में बैठने वाले व्यक्ति आने जाने वाले यात्रियों से अधिक किराया व ब्लैक में टिकट देते हैं अवैध स्टैंड संचालकों को जरा भी जिला प्रशासन का डर नहीं है जबकि ट्रेवल्स अवैध बस स्टैंड के चलते कई ऐसी दुर्घटनाएं पहले भी हो चुकी है अवैध बस स्टैंड में भीड़ इकट्ठा होना व अवैध बस स्टैंड लगाना सरकार को चैलेंज देना बड़ा सवाल उठता है सरकार के निर्देशों को ठुकराने का काम इन दिनों अवैध ट्रैवल्स बस स्टैंड संचालक कर रहे हैं इस मामले में जैसे ही थानाध्यक्ष बकेवर किशन सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा तत्काल जांच कराई जाएगी

कहीं ट्रैवल्स बस स्टैंड की दुकान का कोई परमिशन तो नहीं है हालांकि यह जांच का विषय है क्या अवैध बस स्टैंड का परमिशन बना हुआ है या फिर नहीं यह तो पुलिस की जांच के बाद पता चलेगा

error: Content is protected !!