श्री सिद्धेश्वर नाथ सेवा समिति के द्वारा जेष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया

संवाददाता राधेश्याम गुप्ता

सादुल्लानगर/बलरामपुर। आपको बता दें कि सादुल्ला नगर बाजार के शिव शंकर चौराहे पर स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर भक्तों का आस्था का केंद्र है यहां जो भी भक्त आते हैं दर्शन पूजन करते हैं उनकी मनोकामनाएं पूरी होती है, और साल में बड़े-बड़े धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजन होते हैं,

मंदिर परिसर की विशेष साफ सफाई का ध्यान श्री सिद्धेश्वर नाथ सेवा समिति की तरफ से किया जाता है। गली- गली और शहर -शहर बजरंगी का जयकारा….हो रहा भण्डारा भईया हो रहा भंडारा; बड़ा मंगल है मंगल करेंगे प्रभु जय हो पवन कुमार तेरी शक्ति है अपार हे बजरंग बली बिनती सुन ले हमार देखो पूरा शहर सजा है जेष्ठ के मंगल आए हैं जगह-जगह होते भंडारे मारुति नंदन छाये हैं ,

बजरंगबली के इन भक्तिमय गीतों से बाजार का वातावरण भक्तिमय हो गया, जेष्ठ माह के तीसरे बड़ा मंगल पर हनुमान भक्तों ने घरों व मंदिरों में विधि-विधान से पूजा अर्चना की!


सादुलानगर बाजार में श्री सिद्धेश्वर नाथ सेवा समिति की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया! महंत वीरेन दास महाराज अयोध्या धाम, ब्लॉक प्रमुख राकेश तिवारी, सादुल्लानगर थाना प्रभारी बी एन सिंह ने पवन पुत्र की आरती उतारकर प्रसाद वितरण की शुरुआत की! भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया!

error: Content is protected !!