कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का जनसैलाब ‌

ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया

देवरिया जिले के नोनापार में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चटियार ब्रह्म के स्थान पर प्रातः भक्तों का जनसैलाब उमड़ने लगा गाजे-बाजे घोड़े हाथी के साथ भक्तों की भीड़ जुटने लगी जिसमें पुरुषों के अनुपात में महिलाओं की संख्या ज्यादा रही महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया कलश यात्रा का प्रारंभ चटियार ब्रह्म के स्थान से प्रारंभ होकर क्षेत्रीय आसपास के गांव का भ्रमण करते हुए गाजे बाजे के साथ नदी से जल भरने पहुंचा जहां पंडितों के मंत्रोचार के साथ यजमान को स्नान कराया गया तथा सभी जनता जनार्दन ने कलश में जल भरा तथा संकल्प लिया की पूरी निष्ठा के साथ यज्ञ को संपन्न कराएंगे महिलाओं की उमड़ी भीड़ चर्चा का विषय रही महिलाएं अपने घर का कामकाज छोड़कर समय से उपस्थित रही । पूरे दिन कलश यात्रा में मनोयोग से सहयोग किया इसको क्षेत्रीय लोगों ने काफी सराहना की छोटी-छोटी बालिकाएं देवी रूप में कलश यात्रा में उत्साह के साथ शामिल रही ।जयकारों से वातावरण भक्ति मय हो गया ।इस कलश यात्रा में प्रमुख रूप से अमित तिवारी टिंकू तिवारी सिद्धू तिवारी सूरज तिवारी अंबिकेश तिवारी राजीव तिवारी मदन तिवारी का रामायण तिवारी उमेश तिवारी पप्पू तिवारी मैथिली शरण तिवारी आनंद तिवारी उर्फ पिंटू बृजनंदन तिवारी मोहन जी राजन और रुदल तिवारी अजीत तिवारी छोटेलाल अश्वनी तेजेंद्र मास्टर उपेंदर धनजीत मोनू तिवारी ग्राम प्रधान रामाशंकर यादव त्रिवेणी तिवारी सुनील गृजेश के साथ सभी क्षेत्रीय महिलाएं तथा नागरिक गण उपस्थित थे।आस्था के इस कलश यात्रा में पुरुष महिलाएं बच्चे सभी लोगों ने सहभागिता की ।

error: Content is protected !!